Idol Installation Tips: घर के पूजा मंदिर में नहीं रखनी चाहिए भगवान की ऐसी प्रतिमाएं, नहीं तो रूठ जाती हैं खुशियां

Idol Installation Tips: कि जिस घर में मंदिर होता है, वहां देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्‍थापित की जाती है। इससे घर में पवित्र आती है और सुख शांति बनी रहती है। लेकिन घर में मूर्तियों को स्‍थापित करने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है। क्‍योंकि कुछ मूतिर्यों से घर में नकारात्‍मक ऊर्जा पैदा होती है। इससे सावधानी बहुत जरूरी है।

घर के मंदिर में इन प्रतिमाओं के रखने से रूठ जाती हैं खुशियां

मुख्य बातें
  • घर में मूर्ती स्‍थापित करने से पहले रखें कुछ बातों का ध्‍यान
  • घर में कभी भी युद्ध या वध मुद्रा वाली प्रतिमाओं को न रखें
  • मंदिर में एक भगवान की दो तस्वीरें रखने से सुख समृद्धि नहीं आती

Idol Installation Tips: हिन्‍दू परिवारों में हमेशा हर घर मे छोटा सा मंदिर जरूर होता है। क्‍योंकि जिस घर में मंदिर होता है, वहां देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्‍थापित की जाती है, जिससे वह घर का बहुत पवित्र और महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और सुख शांति बनी रहती है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि घर में रखी सभी मूर्तियां पॉजीटिव एनर्जी देतीं हैं या नहीं। वास्‍तु के अनुसार घर में कई बार ऐसी प्रतिमा मौजूद होती हैं, जो घर में नकारात्‍मक ऊर्जा पैदा करती हैं, जिससे घर में आपसी झगड़े होने लगते हैं और अशांति पैदा होती है। यहां आपको विस्‍तार से बताएंगे कि किस तरह की प्रतिमा घर में रखनी या नहीं रखनी चाहिए और जो रखनी चाहिए उनका सही तरीका क्‍या है।

1-युद्ध या वध मुद्रा वाली प्रतिमा न रखें

ऐसी मान्‍यता है कि भगवान की ऐसी कोई भी मूर्ति या तस्‍वीर को घर में न रखें, जिनमें देवता या देवी युद्ध करने या फिर वध करने की मुद्रा में दिखें। ऐसी प्रतिमा रखने से मां लक्ष्‍मी उस घर में वास नहीं करती और अंशाति पैदा होती है। साथ ही परिवार के सदस्यों में कलह भी होने लगती है। ज्योतिषों के अनुसार ऐसी प्रतिमा रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।

End Of Feed