Kharmas 2023: खरमास कब से कब तक रहेगा, जानें इस दौरान क्या करें और क्या न करें
Kharmas 2023: खरमास लग गया है। ये वो अशुभ अवधि होती है जिस दौरान सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। जानिए खरमास कब तक रहेगा और इस दौरान किन कार्यों पर रहेगी पाबंदी।
खरमास 2023 में भूलकर भी न करें ये कार्य
क्या होता है खरमास (What Is Kharmas , Kharmas Me Kya Na Kare)
जब सूर्य गुरु की राशि धनु या मीन में आता है तो गुरु अस्त होने के कारण कोई भी शुभ कार्य करना अनुचित होता है। बृहस्पति के बलहीन होने के कारण एक माह कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। इस माह सूर्य की मीन संक्रांति 15 मार्च को है जो 15 अप्रैल के बाद समाप्त होगी।
खरमास में क्या मत करें...
1-मुंडन खरमास में नहीं होते।
2-विवाह या कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होगा।
3-इस बीच बेटी या बहू की बिदाई नहीं होती है।
4-नवीन गृह प्रवेश नहीं होगा।
5-किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान का शुभारंभ नहीं होगा।
खरमास में क्या करें (Kharmas Me Kya Kare)
खरमास में सूर्य गुरु की राशि में रहते हैं। इस संक्रांति में सूर्य मीन में रहेंगे।इस बीच सूर्य उपासना करनी चाहिए। प्रतिदिन तीन बार श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का पाठ करना चाहिए। श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिये। एक बात स्मरण रहे कि नित्य पूजा वैसे ही चलेगी। आप तीर्थ यात्रा भी कर सकते हैं।खरमास में अन्न दान का बहुत महत्व है। अन्न तथा वस्त्र का दान करें।पिता का प्रतिदिन चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें। गुरु का आशीर्वाद लें।गायत्री मंत्र का जप करें। इस समय गुरु भी मीन में ही गोचर कर रहा है। अतः प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु जी की पूजा करें तथा श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान क...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited