Kharmas 2024 Start Date And Time: खरमास क्या होता है, कब से शुरू हो रहा है, इस दौरान क्या नहीं करते हैं?

Kharmas 2024 Start Date And Time, Dos and Don'ts: जब सूर्य देव धनु और मीन राशि में गोचर करते हैं तब खरमास लगता है। दिसंबर में धनु खरमास लगन जा रहा है। इस दौरान सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। जानिए दिसंबर खरमास कब से कब तक रहेगा।

Kharmas 2024 Start Date And Time

Kharmas 2024 Start Date And Time, Dos and Don'ts: हिंदू पंचांग अनुसार खरमास साल में दो बार लगता है। जब सूर्य देव देवगुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली राशि धनु और मीन में गोचर करते हैं तो उस अवधि को खरमास के नाम से जाना जाता है। खरमास की अवधि 30 दिन की होती है। दिसंबर में धनु खरमास लगने जा रहा है जिसका समापन मकर संक्रांति के दिन होता है। चलिए आपको बताते हैं दिसंबर खरमास कब से कब तक रहेगा। जानिए इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए।

खरमास का मतलब क्या है (Kharmas Meaning In Hindi)

खरमास में खर का मतलब गधा है और मास का मतलब महीना है। पौराणिक ग्रंथों अनुसार खरमास में भगवान सूर्य देव अपने रथ में लगे सात घोड़ों को विश्राम के लिए छोड़ देते हैं और गधों को रथ में जोत लेते हैं।

खरमास कब से कब तक रहेगा 2024 (Kharmas December 2024 Start Date And Time)

खरमास का प्रारंभ 15 दिसंबर 2024 से होगा और इसकी समाप्ति 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन होगी।

End Of Feed