Kharmas Ke Niyam: खरमास क्यों लगता है? जानिए इसके पीछे का कारण और नियम

Kharmas Ke Niyam: खरमास के समय में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं। दिसंबर के महीने में साल 2024 का दूसरा खरमास लगने जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि खरमास क्यों लगता है और इसके नियम के बारे में।

Kharmas Ke Niyam

Kharmas Ke Niyam: सनातन धर्म में खरमास का बहुत ही अधिक महत्व है। जिस समय में ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह मीन और धनु राशि में प्रवेश करते हैं। उस समय में खरमास लगता है। खरमास के समय में मांगलिक काम करना वर्जित होता है। दिसंबर के महीने में खरमास 15 दिसंबर 2024 को लगेगा। इसी दिन सूर्य ग्रह रात 08 बजकर 49 मिनट पर धनु राशि में गोचर करेंगे। ये खरमास साल 2025 में मकर संक्रांति तक रहेगा। ऐसे में 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक खरमास रहने वाला है। इस एक महीने के दौरान शादी, विवाह जैसे मांगलिक काम नहीं किये जाएंगे। आइए जानते हैं कि खरमास क्यों लगता है और इसके नियम के बारे में।

Kharmas Kyun Lagta hai (खरमास क्यों लगता है)

हिंदू पंचांग के अनुसार जिस समय में सूर्य ग्रह धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं। उस समय में खरमास लगता है, इसलिए खरमास साल में दो बार लगता है। ऐसा माना जाता है कि खरमास के समय में सूर्य देवता अपनी गुरु यानि गुरु ग्रह की सेवा में लगे रहते हैं। इस कारण खरमास के समय में वो किसी भी तरह के मांगलिक कार्य में भाग नहीं लेते हैं, इसलिए खरमास के समय में कोई भी मांगलिक काम नहीं किया जाता है। खरमास में शुभ काम इसलिए भी नहीं होते हैं क्योंकि इस समय में सूर्य का तेज कम हो जाता है। सूर्य के तेज के बिना कोई भी मांगलिक काम पूरा नहीं होता है।

Kharmas Ke Niyam (खरमास के नियम)

  • खरमास के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य ना करें।
  • इस समय में भगवान विष्णु और सूर्य देव की उपासना जरूर करें।
  • खरमास के समय में अपनी क्षमतानुसार दान- पुण्य करना चाहिए।
  • खरमास के समय में कोई भी नया काम शुरू ना करें।
  • इस समय में तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए।
End Of Feed