Khatu Shyam Ji Ki Aarti: ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे...श्री खाटू श्याम बाबा की आरती यहां देखें

Khatu Shyam Aarti Lyrics (श्री खाटू श्याम जी की आरती): धार्मिक मान्यताओं अनुसार खाटू श्याम बाबा की आरती करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यहां देखें खाटू श्याम जी की आरती के लिरिक्स।

Khatu Shyam Aarti Lyrics

Shri Khatu Shyam Ji Ki Aarti (श्री खाटू श्याम जी की आरती): पौराणिक कथाओं अनुसार महाभारत काल में खाटू श्याम बाबा बर्बरीक के नाम से जाने जाते थे। ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने उन्हें कलयुग में श्याम नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था। इसलिए बर्बरीक को श्याम बाबा के नाम से जाना जाने लगा। कहते हैं जो व्यक्ति खाटू श्याम जी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। अगर श्याम बाबा की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो सुबह-शाम इनकी आरती जरूर करें।

खाटू श्याम जी की आरती (Khatu Shyam Ji Ki Aarti)

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे।
End Of Feed
अगली खबर