Khatu Shyam Falgun Mela 2024 Date: खाटू श्याम फाल्गुन मेला कब से शुरू हो रहा है, यहां जानें पूरी डिटेल

Khatu Shyam Falgun Mela 2024 Date: खाटूश्याम जी फाल्गुन मेला राजस्थान के सबसे बड़े मेलों में एक माना जाता है। ये मेला फाल्गुन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से द्वादशी तिथि तक चलता है। जानिए इस साल खाटूश्याम जी का मेला कब लग रहा है।

Khatu Shyam Falgun Mela 2024 Date

Khatu Shyam Falgun Mela 2024 Date: खाटूश्याम जी का मेला राजस्थान ही नहीं बल्कि देश-विदेश में लोकप्रिय है। इस शुभ अवसर पर पूरी खाटू नगरी श्याम बाबा के रंग में रंगी नजर आती है। इस मेले के दौरान भक्तों की इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ती है कि खाटू श्याम मंदिर के दरबार पूरे 24 घंटे के लिए खोल दिए जाते हैं। ताकि श्याम बाबा के सभी भक्तों को उनका दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो सके। बता दें ये मेला पूरे 10 दिनों तक चलता है। वहीं मेले का मुख्य दिन फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी होती है। यहां जानिए साल 2024 में खाटू श्याम जी मेला कब से कब तक चलेगा।

Khatu Shyam Falgun Mela Dates 2024 (खाटू श्याम लक्खी मेला 2024 में कब लगेगा)
तिथितारीख
तृतीया12 मार्च 2024
चतुर्थी13 मार्च 2024
पंचमी14 मार्च 2024
षष्ठी15 मार्च 2024
सप्तमी16 मार्च 2024
अष्टमी17 मार्च 2024
नवमी18 मार्च 2024
दशमी19 मार्च 2024
एकादशी20 मार्च 2024
द्वादशी21 मार्च 2024

खाटू श्याम मेला कहां लगता है (Khatu Shyam Mela Kha Par Lagta Hai)

खाटू श्याम बाबा का मेला राजस्थान राज्य के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर में लगता है। यह मेला हर वर्ष फाल्गुन मास में लगता है। इस लक्खी मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा खाटूश्याम जी के दर्शन करने पहुंचते हैं।

कौन हैं खाटू श्याम जी? (Khatu Shyam Ji Kaun Hain)

शास्त्रों के मुताबिक खाटू बाबा पांडु के पुत्र भीम के पौत्र थे। जब पांडव अपनी जान बचाते हुए वन में भटक रहे थे तब भीम की मुलाकात हिडिम्बा से हुई और दोनों की शादी हो गई। बाद में हिडिम्बा और भीम के पुत्र घटोत्कच हुए। फिर घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक हुए। कहते हैं बाद में यही बर्बरीक खाटू श्याम के नाम से जाने गए।

End Of Feed