Khatu Shyam Ji Ke Bhajan: मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है...यहां देखें श्याम बाबा के सबसे लोकप्रिय भजन

Khatu Shyam Ji Ke Bhajan: 23 नवंबर को भगवान खाटू श्याम जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस मौके पर श्याम बाबा के इन लोकप्रिय भजनों को जरूर सुनें। खाटू श्याम जी के भजनों को सुनने से आनंद और शांति मिलती है।

khatu shyam bhajan

Khatu Shyam Ji Ke Bhajan

Khatu Shyam Ji Ke Bhajan (खाटू श्याम जी के भजन): हर साल देव उठनी एकादशी के दिन खाटू श्याम भगवान का जन्मदिन मनाया जाता है। इस मौके पर बाबा के मंदिरों का नजारा देखने लायक होता है। इस दिन बाबा श्याम के भक्त उनकी विधि विधान पूजा करते हैं और उन्हें कई तरह के भोग भी अर्पित किए जाते हैं। साथ ही भक्त बाबा को रिझाने के लिये केक और चॉकलेट भी अर्पित करते हैं। श्याम बाबा का जन्मदिन हो और उनके भजनों को न सुना जाए ये भला कैसे हो सकता है। यहां देखें खाटू श्याम भगवान के सबसे लोकप्रिय भजन।

Khatu Shyam Ji Ke Bhajan (खाटू श्याम जी के भजन)

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है लिरिक्स | Mere Khatu Wale Baba Ka Lyrics In Hindi

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है,

ढप ढोल नगाड़े बाज रहे घर घर में आनंद छाया है,

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है ||

कलयुग का देव निराला है ये भक्तों का रखवाला है,

ये उनकी बाँह पकड़ लेता यो शरण श्याम की आया है,

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है ||

हारे का यही सहारा है ये दीनो का रख वाला है,

जिस ने भी मन से नाम लिया इस पल में हाज़िर पाया है,

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है ||

पांडव कुल का ये वंसज है निर्बल निर्धन का रक्षक है

माता को जो संकल्प दिया इस ने वो वचन निभाया है,

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है ||

सब लोग वधाई बाँट रहे खुशियों से सारे नाच रहे,

एह हर्ष लगा तू भी ठुमका नाचन का मौसम आया है,

ढप ढोल नगाड़े बाज रहे घर घर में आनंद छाया है,

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है ||

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है,

ढप ढोल नगाड़े बाज रहे घर घर में आनंद छाया है,

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है ||श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा भजन लिरिक्स

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

भक्तो के करते पूरे काम बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

खाटू में रहते हो तुम, कलयुग के भगवान हो

शीश का दान देकर, सबसे तुम महान हो

खाटू नगरी में तेरा धाम बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

भक्तो के करते पूरे काम बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

बिगड़ी बनाने वाले, तीन बाण धारी हो

देवो के देव जिसकी, नीले की सवारी हो

तेरा करे सब गुणगान बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

भक्तो के करते पूरे काम बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

खाटू में आते हैं दुनिया के थके हरे

शीश के दानी तुम हो, हारे के सहारे

हार को जीत में बदल दो बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

भक्तो के करते पूरे काम बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

रींगस से आते हैं जो, पैदल दरबार में

शीश झुकाकर मांगे, जो भी सरकार से

भरते हैं झोली बिना दाम बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

भक्तो के करते पूरे काम बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स | Hara Hu Baba Lyrics

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है,

मेरे माँझी बन जाओ, मेरी नाँव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,

बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,

बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,

मिलता ना किनारा है,

ना कोई और सहारा है,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

तुमसे ही जीवन मेरा, ओ मेरे बाबा,

कैसे चलेगा समझ ना आता,

कैसे चलेगा समझ ना आता,

तुम धीर बंधाते हो, तो साँसे चलती है,

मुझे समझ ना आता है, मेरी क्या ग़लती है,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

परिवार मेरा तेरे गुण है गाता,

दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,

दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,

उन्हें तुझपे भरोसा है, तूने पला पोसा है ,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है,

मेरे माँझी बन जाओ, मेरी नाँव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है लिरिक्स

जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,

जिस घर में नीले वाले की नित जोत जगाई जाती है,

जिस घर का छोटा बच्चा भी श्री श्याम की माला जपता है,

वहा श्याम का पेहरा रहता है।

पता लगा लो उस घर की कहानी,

जान के होगी सब को हैरानी,

उस घर के सरे दुखडो को श्याम हमेशा सहता है,

वहा श्याम का पेहरा रहता है।

करे हिफायत ये पुरे घर की,

इसके होते क्या बात है डर की,

जब सारा घर सो जाता है,

मेरा श्याम जगता रहता है,

वहा श्याम का पेहरा रहता है।

खूब सम्बाले सदा निभाए,

छोड़ के घर वो कही न जाये,

कहे पवन गुण गान श्याम का यहाँ चलता रहता है,

वहा श्याम का पेहरा रहता है।

सांवरा जब मेरे साथ है लिरिक्स | Sanwara Jab Mere Saath Hai Lyrics

सांवरा जब मेरे साथ है,

हमको डरने की क्या बात है ।

इसके रहते कोई कुछ कहे,

बोलो किसकी यह औकात है ॥

छाये काली घटाए तो क्या,

इसकी छतरी के नीचे हूँ मैं ।

आगे आगे यह चलता मेरे,

मेरे मालिक के पीछे हम मैं ।

इसने पकड़ा मेरा हाथ है,

मुझको डरने की क्या बात है ॥

इसकी महिमा का वर्णन करू,

मेरी वाणी में वो दम नहीं ।

जब से इसका सहारा मिला

फिर सताए कोई गम नहीं ।

बाबा करता करामत है

हमको डरने की क्या बात है ॥

क्यों मैं भटकू यहाँ से वहां

इसके चरणों में है बैठना ।

झूठे स्वार्थ के रिश्ते सभी,

कहना से है रिश्ता बना ।

ये करता मुलाकात है,

हमको डरने की क्या बात है ॥

जहां आनद की लगती झड़ी,

ऐसी महफ़िल सजता है ये ।

‘बिन्नू’ क्यों ना दीवाना बने,

ऐसे जलवे दिखता है ये ।

दिल चुराने में विख्यात है,

हमको डरने की क्या बात है ॥

मेरी लाज रखना तेरी शरण में आया मैं बाबा हाथ रखना लिरिक्स

मेरी लाज रखना,

मेरी लाज रखना,

तेरे द्वारे आया मैं बाबा,

तेरी शरण में आया मैं बाबा,

मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥

तू है दाता और मैं हूँ भिखारी,

कैसे निभेगी अपनी यारी,

बनके भिखारी आया मैं बाबा,

बनके भिखारी आया मैं बाबा,

झोली भरना,

मैरी लाज रखना,

मैरी लाज रखना,

तेरे द्वारे आया मैं बाबा,

तेरी शरण में आया मैं बाबा,

मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥

अपने दर पे देना ठिकाना,

बुरे करम से मुझे बचाना,

बनके सवाली आया मैं बाबा,

बनके सवाली आया मैं बाबा,

मैरी लाज रखना,

मैरी लाज रखना,

तेरे द्वारे आया मैं बाबा,

तेरी शरण में आया मैं बाबा,

मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥

हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊं,

आँख के आंसू भेंट चढ़ाऊँ,

बनवारी इन्हे मोती समझ,

बनवारी इन्हे मोती समझ,

स्वीकार करना,

मैरी लाज रखना,

मैरी लाज रखना,

तेरे द्वारे आया मैं बाबा,

तेरी शरण में आया मैं बाबा,

मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥

मेरी लाज रखना,

मेरी लाज रखना,

तेरे द्वारे आया मैं बाबा,

तेरी शरण में आया मैं बाबा,

मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited