Khatu Shyam Ji Ki Aarti Lyrics: ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे...खाटू श्याम जी के जन्मदिन पर जरूर करें ये आरती
Khatu Shyam Ji Ki Aarti: कहते हैं खाटू श्याम जी की आरती का पाठ करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। देव उठनी एकादशी के दिन तो जरूर ही खाटू श्याम बाबा की आरती करनी चाहिए। यहां देखें आरती के लिरिक्स।
Khatu Shyam Ji Ki Aarti
Khatu Shyam Ji Ki Aarti In Hindi (खाटू श्याम जी की आरती)
ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे।
तन केसरिया बागो, कुंडल श्रवण पड़े।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे।
खेवत धूप अग्नि पर दीपक ज्योति जले।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे।
भक्त आरती गावे, जय-जयकार करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे।
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम-श्याम उचरे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे।
कहत भक्तजन, मनवांछित फल पावे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे।
निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे.. ।
श्याम बाबा की आरती के लाभ
खाटू श्याम बाबा बेसहारों का सहारा माने जाते हैं। कहते हैं उनकी कृपा से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है। इनके नाम के जाप से ही सारे दुख दूर हो जाते हैं। वहीं जो कोई भी श्याम बाबा की आरती का पाठ करता है उनकी सारी मुराद पूरी हो जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited