Khatu Shyam Ji Ki Aarti Hindi Lyrics: खाटूश्याम जी की आरती लिरिक्स इन हिंदी- ॐ जय श्री श्याम हरे बाबा जय श्री श्याम हरे

Khatu Shyam Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi (ॐ जय श्री श्याम हरे बाबा जय श्री श्याम हरे खाटू श्याम जी की आरती): खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण का ही कलयुगी अवतार माना जाता है। महाभारत काल में, भीम के पुत्र घटोत्कच और घटोत्कच के पुत्र थे बर्बरिक। इन्हीं को बाबा खाटू श्याम कहते हैं। बाबा खाटू श्याम जी को हारे का सहारा भी कहा जाता है। इसलिए हिंदू धर्म में उन्हें पूजा जाता है। उनकी कृपा पाने के लिए खाटू श्याम जी की आरती को विशेष फलदाई माना जाता है। यहां जानिए खाटूश्याम जी की आरती लिरिक्स...

​Khatushyam Ji Ki Aarti Lyrics

Khatushyam Ji Ki Aarti: ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे के हिंदी लिरिक्स

Khatu Shyam Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi, Om Jai Shree Shyam Hare Baba Jai Shree Shyam Hare Aarti in Hindi: बाबा खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत काल से है, जो कि पांडुपुत्र भीम के पौत्र थे। धार्मिक शास्त्र के अनुसार, खाटू श्याम जी की शक्तियों से प्रभावित होकर भगवान श्रीकृष्ण ने कलियुग में इन्हें अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था। तभी से इनकी पूजा करने का विधान है। दरअसल, हिंदू धर्म में खाटू श्याम जी को हारे का सहारा कहा गया है, जिनकी सच्चे मन से पूजा करने पर मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जातक के जीवन में चल रही समस्त परेशानियों का अंत होता है। यहां देखिए खाटू श्याम जी की आरती लिरिक्स।

खाटू श्याम आरती, Khatu Shyam Ji ki Aarti Lyrics:

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

खाटू धाम विराजत,

अनुपम रूप धरे॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

रतन जड़ित सिंहासन,

सिर पर चंवर ढुरे ।

तन केसरिया बागो,

कुण्डल श्रवण पड़े ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

गल पुष्पों की माला,

सिर पार मुकुट धरे ।

खेवत धूप अग्नि पर,

दीपक ज्योति जले ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

मोदक खीर चूरमा,

सुवरण थाल भरे ।

सेवक भोग लगावत,

सेवा नित्य करे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

झांझ कटोरा और घडियावल,

शंख मृदंग घुरे ।

भक्त आरती गावे,

जय-जयकार करे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

जो ध्यावे फल पावे,

सब दुःख से उबरे ।

सेवक जन निज मुख से,

श्री श्याम-श्याम उचरे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

श्री श्याम बिहारी जी की आरती,

जो कोई नर गावे ।

कहत भक्त-जन,

मनवांछित फल पावे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

जय श्री श्याम हरे,

बाबा जी श्री श्याम हरे ।

निज भक्तों के तुमने,

पूरण काज करे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे।

खाटू धाम विराजत,

अनुपम रूप धरे॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

खाटू श्याम जी की आरती से लाभ, Khatu Shyam ji Aarti Benefits:

खाटू श्याम जी की सच्चे मन से आरती करने से भक्तों की सभी पीड़ाओं का अंत होता है। जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है। आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिलता है। वहीं, खाटू श्याम जी की आरती के प्रभाव से जीवन सुखी और सरल प्रतीत होता है।

खाटू श्याम जी की आरती का समय, Khatu Shyam ji Aarti Time:

खाटू श्याम जी की आरती यूं तो आप रोजाना सुबह शाम कर सकते हैं। फिर भी अगर रोज उनकी आरती करना संभव नहीं तो कम से कम कृष्ण जन्माष्टमी और लंबे समय से चली आ रही परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उनकी आरती जरूर ही करनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited