Khatu Shyam Mandir Darshan Time: खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन और आरती का समय यहां देखें

Khatu Shyam Mandir Darshan Timing: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम बाबा का मंदिर देश के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है। यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचते हैं। यहां आप जानेंगे खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने और आरती का समय क्या है।

Khatu Shyam Ji Mandir Darshan And Aarti Ka Samay

Khatu Shyam Ji Mandir Darshan And Aarti Ka Samay

Khatu Shyam Ji Mandir Darshan And Aarti Timing: हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार खाटू श्याम जी भीम के पौत्र बर्बरीक थे। जिन्हें भगवान कृष्ण ने वरदान दिया था कि वे कलयुग में उनके श्याम नाम से पूजे जाएंगे। इसलिए ही बर्बरीक को श्याम बाबा के नाम से जाना जाता है। राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम बाबा का प्रसिद्धि मंदिर हैं। जहां हमेशा भक्तों का जमावड़ा लगा रहा है। अगर आप भी खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने की सोच रहे हैं। तो यहां जान लें खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन करने और आरती का समय।

खाटू श्याम जी का मंदिर कहा हैं (Khatu Shyam Mandir Location)

खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान के सीकर शहर से 43 किमी की दूरी पर स्थित खाटू गांव में है। हिन्दू धर्म के अनुसार खाटू श्याम जी को द्वापरयुग में श्री कृष्ण से वरदान मिला था कि वे कलयुग में उनके श्याम नाम से पूजे जाएंगे। माना जाता है कि बर्बरीक जी का शीश खाटू नगर (राजस्थान राज्य के सीकर जिला) में दफनाया गया इसलिए ही उन्हें खाटू श्याम बाबा के नाम से जाना जाता है।

खाटू श्याम मंदिर दर्शन समय (Khatu Shyam Mandir Darshan Timing)

मौसम के हिसाब से खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव होता रहता है। गर्मियों में मंदिर सुबह 4.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। वहीं सर्दियों में मंदिर सुबह 5.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है। वहीं प्रत्येक एकादशी पर मंदिर के द्वार 24 घंटे के लिए खोल दिए जाते हैं। इसके अलावा कुछ विशेष त्योहारों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर

खाटू श्याम मंदिर आरती समय (Khatu Shyam Mandir Aarti Time)

दिन आरती सर्दी का समय गर्मी का समय
सोमवार और रविवार मंगला आरती प्रात: 5:30 बजेप्रात: 4:30 बजे
सोमवार और रविवार श्रृंगार आरतीप्रात: 8 बजेप्रात: 7 बजे
सोमवार और रविवार भोग आरती दोपहर 12:30 बजेदोपहर 12:30 बजे
सोमवार और रविवार संध्या आरतीशाम 6:30 बजेशाम 7:30 बजे
सोमवार और रविवार शयन आरतीरात्रि 9 बजेरात्रि 10 बजे

खाटू श्याम जी का मेला (Khatu Shyam Ji Ka Mela)

बता दें, बाबा खाटू श्याम जी का मेला हर साल फाल्गुन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से द्वादशी तिथि तक चलता है। ये मेला पूरे 10 दिनों का होता है और इस मेले का मुख्य दिन फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी होती है। इस मेले के दौरान बाबा खाटू श्याम मंदिर के दरबार 24 घंटे भक्तों के लिए खुले रहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited