Khatu Shyam Mela 2024: कब से शुरू होगा खाटू श्याम मेला, यहां जानिए सही डेट और महत्व

Khatu Shyam Mela 2024: राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम जी मंदिर जन आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों भक्त खाटू जी के दर्शन का आनंद लेने आते हैं। आइए जानते हैं इस बार खाटू मेले की शुरुआत कब से हो रही है।

Khatu Shyam Mela 2024

Khatu Shyam Mela 2024: हर वर्ष फाल्गुन माह की एकादशी के दिन बाबा श्याम का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहुत से भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन करते हैं। ऐसे में सीकर जिले में हर साल फाल्गुन माह में खाटू श्याम मेले का आयोजन किया जाता है। श्री श्याम मंदिर समिति ने 2024 में मेले की तारीख की घोषणा की है। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल खाटू श्याम मेले की शुरुआत कब से हो रही है। तारीख और महत्व के बारे में।

Khatu Shyam Mela 2024 Date (खाटू श्याम मेला डेट 2024)हिंदू कैलेंडर के अनुसार, बाबा श्याम का जन्मदिन 20 मार्च 2024 को मनाया जाता है, जो कि आमलकी एकादशी है। ऐसे में प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम लक्खी मेला 12 से 21 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, लक्खी में मुख्य बाबा श्याम मेला 20 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस बार लाही में मेला 10 दिनों तक चलेगा। ऐसे में मंदिर समिति और प्रशासन ने श्याम भक्तों की सुविधा और दर्शन की सुविधा के लिए अभी से योजना बनाना शुरू कर दिया है।

श्याम मेले का महत्व (Importance Of Khatu Shyam Mela)धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी का दिन खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए समर्पित है। 2024 में फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 20 मार्च को होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के अनुरोध पर बर्बरीक ने अपना सिर काटकर उनके चरणों में अर्पित कर दिया था। तभी से श्री कृष्ण जी के आशीर्वाद से उन्हें खाटू श्याम जी के नाम से जाना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed