Khatu Shyam Photo Hd: खाटू श्याम बाबा की खूबसूरत और अद्भुत तस्वीरें

Khatu Shyam Photo Hd: बाबा खाटू श्याम जी को भगवान श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है। कहते हैं इनकी पूजा से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यहां आप देखेंगे खाटू श्याम बाबा की खूबसूरत तस्वीरें।

Khatu Shyam Baba Photo

Khatu Shyam Baba Photo (Photo Credit- pinterest.com)

Khatu Shyam Photo Hd (खाटू श्याम फोटो hd): कहते हैं रोजाना खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने से हर काम में सफलता मिलती है। साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है। ऐसे में आप अपने मोबाइल में खाटू श्याम जी की तस्वीर लगा सकते हैं। इसके अलावा आप इन फोटोज को अपने व्हाट्सप्प स्टेटस या डीपी पर भी लगा सकते हैं। वहीं आप चाहें तो इन फोटोज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेज सकते हैं। जिससे वे भी खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर सकें।

खाटू श्याम बाबा को भगवान कृष्ण का कलयुगी अवतार माना जाता है। राजस्थान के सीकर जिले में इनका प्रसिद्ध मंदिर स्थापित है। जहां देश-विदेश से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। माना जाता है कि खाटू श्याम का असली नाम बर्बरीक था जो पांडु पुत्र भीम के पोते और घटोत्कच के पुत्र थे।

कहते हैं खाटू श्याम बाबा यानी बर्बरीक बचपन से ही वीर और महान योद्धा थे। उनके पास भगवान शिव द्वारा दिए गए तीन अभेद्य बाण थे। जिस कारण इन्हें तीन बाण धारी भी कहा जाता था।

Khatu Shyam Photo

Khatu Shyam Ji Ki Photo

Khatu Shyam Photo Images

Khatu Shyam Baba Images hd

Khatu Shyam Baba Wallpaper

धार्मिक मान्यताओं अनुसार खाटू श्याम बाबा ने अपनी मां को वचन दिया था कि वे हारे का सहारा बनेंगे। इसलिए कहते हैं कि जब भी कोई व्यक्ति हताश और परेशान होता है तो बाबा उसकी मदद जरूर करते हैं।

खाटू श्याम जी की आरती

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।

खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे॥

॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे।

तन केसरिया बागो, कुण्डल श्रवण पड़े॥

॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे।

खेवत धूप अग्नि पर दीपक ज्योति जले॥

॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे।

सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे॥

॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे।

भक्त आरती गावे, जय – जयकार करे॥

॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे।

सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम – श्याम उचरे॥

॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे।

कहत भक्त – जन, मनवांछित फल पावे॥

॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे।

निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे॥

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।

खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे॥

खाटू श्याम जी की आरती कैसे करें

खाटू श्याम जी की आरती करने से पहले उनकी विधि विधान पूजा करें। फिर खाटू श्याम बाबा को माखन, खीर, हलवा, लड्डू बर्फी का भोग लगाएं। इसके बाद पूरे परिवार के साथ बाबा की आरती करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited