होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Surya Namaskar Mantra: वजन कम करने के लिए करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Surya Namaskar Mantra: यदि आप मोटापे से परेशान हैं, उच्च रक्तचाप से भी ग्रस्त हैं तो आपके लिए सूर्य नमस्कार सबसे बेस्ट है। तेज दौड़ नहीं पाते और जिम जाने से बचना चाहते हैं तो भी सूर्य नमस्कार आपकी मदद करता है। सूय नमस्कार के 12 आसन के संग 12 मंत्र करते हैं आपमें उर्जा का संचार।

Surya NamaskarSurya NamaskarSurya Namaskar

सूर्य नमस्कार मंत्र

मुख्य बातें
  • सूर्य नमस्कार के 12 आसनों के हैं 12 मंत्र
  • दिमाग की तेजी संग तन की तंदरुस्ती का राज
  • सूर्य नमस्कार रखता है तनाव से दूर, है बहुत से लाभ

Surya Namaskar Mantra: आध्यात्म का मार्ग आपके मन के साथ शरीर को भी सेहतमंद रखता है। आध्यात्म के प्रथम चरण का मार्ग सूर्य नमस्कार से होकर जाता है। सूर्य नमस्कार जोकि व्यायाम के साथ योगासन है। सनातन धर्म में सूर्य उपासना करने का ये एक माध्यम भी है और सूर्य उर्जा ग्रहण करने का सबसे सरल तरीका भी। सूर्य नमस्कार किसी भी उम्र में किया जा सकता है। इसका एक एक आसन आपके शरीर के हर हिस्से को उर्जित करता है। सूर्य नमस्कार के दौरान कहे जाने वाले मंत्र शरीर में सकारात्मकता के साथ स्वस्थ भाव का संचार करते हैं। यदि प्रतिदिन सूर्य नमस्कार किया जाए तो मोटापा, हृदय रोग, जोड़ाे का रोग, उदर रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसी तमाम परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।

सूर्य नमस्कार के 12 मंत्र

सूर्य नमस्कार की हर मुद्रा में मंत्र दोहराए जा सकते हैं। यदि इन मंत्रों को दोहराते हुए सूर्य नमस्कार का आसन किया जाए तो अधिक लाभ होता है।

End Of Feed