Palmistry: आपकी अंगुलियां खोल देती हैं आपकी पर्सनेलिटी के राज, पढ़ा जा सकता है मन और भविष्‍य, जानिए कैसे

Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र में जितना महत्‍व हाथ की रेखाओं को दिया गया है। उतना ही अंगुलियों को भी महत्‍वपूर्ण माना जाता है। क्‍योंकि अंगुलियों से भी इंसान का व्‍यक्तित्‍व पता किया जा सकता है। हस्‍तरेखा में इस बात का विस्‍तार से जिक्र किया गया है। किसी व्यक्ति की अंगुलियों से ही उसके जीवन का आकलन कर सकते हैं।

हाथ और पैर की अंगुलियां बताती हैं व्‍यक्ति का स्‍वभाव व भविष्‍य

मुख्य बातें
  • रेखाओं की तरह अंगुलियों से भी छिपा होता है इंसान का व्‍यक्तित्‍व
  • अंगुलियों का आकार और प्रकार देखकर कर सकते जीवन का आकलन
  • किसी व्यक्ति की अंगुलियों बताती हैं उसका स्‍वभाव और भविष्‍य

Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र में जितना महत्‍व हाथ की रेखाओं का है, उतनी ही हाथ की अंगुलियों का भी महत्व है। हस्तरेखा शास्त्र के ज्ञाता हाथों में खिंची लकीरों को देखकर जीवन से जुड़े अहम राज बताने के साथ हाथ और पैरों की अंगुलियों को भी आपके स्‍वभाव और मन की बात पढ़ सकते हैं। अंगुलियों को देखकर किसी भी व्‍यक्ति के गुण, स्वभाव, कमियों और ताकत के बारे में आसानी से बताया जा सकता है। फिर चाहे वह व्‍यक्ति खुद से जुड़ी जानकारियों को छिपा ही क्‍यों न रहा हो। अगर आप भी हस्तरेखा शास्त्र के माध्यम से अपने या दूसरे के बारे में जानना चाहते हैं तो आइये जानते हैं कि आप हाथ की छोटी-बड़ी, मोटी-पतली, टेढ़ी-सीधी अंगुलियां से कैसे दूसरों के बारे में जान सकते हैं।

संबंधित खबरें

हाथ की अंगुलियों के नाम व पर्वत

संबंधित खबरें

अगर आप अंगुलियों में छिपे राज जानना चाहते हैं, तो उसके पहले उनके नाम व उनसे संबंधित हस्त रेखा के पर्वतों के बारे में जानना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि अंगूठे के पास की पहली अंगुली तर्जनी, दूसरी मध्यमा, तीसरी अनामिका व चौथी कनिष्ठा होती है। इनमें तर्जनी बृहस्पति, मध्यमा शनि, अनामिका सूर्य तथा कनिष्ठा बुध पर्वत पर स्थित होती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed