Krishna Janmashtami 2023 Puja Time: कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त शहर अनुसार यहां देखें

Krishna Janmashtami 2023 Date And Timings in Mathura, Vrindavan, Delhi, Uttar Pradesh, Bihar: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बहुत से लोग व्रत पूजन करते हैं और आधी रात में भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा-अर्चना करते हैं। जानिए नई दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, कानपुर, लखनऊ समेत अन्य शहरों में आज जन्माष्टमी पूजा का मुहूर्त क्या रहेगा।

Krishna Janmashtami 2023 City Wise Timings

Krishna Janmashtami 2023 Date And Timings in Delhi, Mathura, Vrindavan, Ghaziabad, Uttar Pradesh, Bihar, Haryana

Krishna Janmashtami 2023 Date And Timings in Mathura, Vrindavan, Delhi, Ghaziabad, Uttar Pradesh, Bihar, Noida, Haryana: श्री कृष्ण जन्माष्टमी यानी श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव देश भर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। ये त्योहार प्रतिवर्ष भाद्रपद के महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 7 सितंबर को मनाई जा रही है। कहा जाता है जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था उस समय चंद्रमा उदय हो रहा था और रोहिणी नक्षत्र था। इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी रोहिणी नक्षत्र में ही मनाई जाएगी जिसे बेहद ही दुर्लभ संयोग माना जा रहा है। ऐसा दुर्लभ संयोग वर्षों में आता है। यहां आप जानेंगे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त शहर अनुसार।

Krishna Janmashtami 2023 Puja Vidhi

Krishna Janmashtami Puja Muhurat
शहरजन्माष्टमी पूजा मुहूर्त 2023
मथुरा11:55 पी एम से 12:40 ए एम, सितम्बर 08
वृंदावन11:55 पी एम से 12:40 ए एम, सितम्बर 08
नई दिल्ली11:56 पी एम से 12:42 ए एम, सितम्बर 07
नोएडा11:56 पी एम से 12:41 ए एम, सितम्बर 07
लखनऊ11:41 पी एम से 12:29 ए एम, सितम्बर 07
गुरुग्राम11:57 पी एम से 12:43 ए एम, सितम्बर 07
चण्डीगढ़11:58 पी एम से 12:44 ए एम, सितम्बर 07
मुम्बई12:13 ए एम से 01:00 ए एम, सितम्बर 07
चेन्नई11:44 पी एम से 12:30 ए एम, सितम्बर 07
जयपुर12:01 ए एम से 12:47 ए एम, सितम्बर 07
हैदराबाद11:51 पी एम से 12:37 ए एम, सितम्बर 07
पटना11:24 पी एम से 12:14 ए एम, सितम्बर 07
रायपुर11:40 पी एम से 12:30 ए एम, सितम्बर 07
रांची11:25 पी एम से 12:11 ए एम, सितम्बर 07
भोपाल11:55 पी एम से 12:44 ए एम, सितम्बर 07
कानपुर11:42 पी एम से 12:32 ए एम, सितम्बर 07
बेंगलूरु11:54 पी एम से 12:41 ए एम, सितम्बर 07
अहमदाबाद12:14 ए एम से 01:00 ए एम, सितम्बर 07
कोलकाता11:11 पी एम से 11:57 पी एम
पुणे12:09 ए एम से 12:56 ए एम, सितम्बर 07

Krishna Janmashtami Puja Samagri

बाल गोपाल के लिए झूला, मुकुट, तुलसी के पत्ते, चंदन, अक्षत, मक्खन, केसर, छोटी बांसुरी, एक नया आभूषण, हल्दी, पान, सुपारी, गंगाजल, सिंहासन, इत्र, सिक्के, सफेद कपड़ा, लाल कपड़ा, कुमकुम, छोटी इलायची, कलश, सरसों का तेल या फिर घी, भगवान कृष्ण की मूर्ति, नारियल, मौली, लॉन्ग, इत्र, दिया, रूई की बाती, अगरबत्ती, धूप बत्ती, फल और कपूर, मोरपंख।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited