Krishna Janmashtami 2023 Upay: जन्माष्टमी पर करें ये विशेष उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति
Krishna Janmashtami 2023 : हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व दो दिन मनाया जाएगा। कुछ लोग 6 सितंबर तो कुछ 7 सितंबर को ये त्योहार मनाएंगे। जन्माष्टमी कब है। जन्माष्टमी के दिन क्या उपाय करें। यहां पढ़ें सारी जानकारी।
Krishna Janmashtami 2023 Upay: हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। भक्त उस दिन व्रत रखकर और भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की विधिवत पूजा करके श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाते हैं। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को मनाई जाएगी। इन दिनों आप व्रत-उपवास के अलावा विशेष उपाय करके भी अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं। आइए जानते हैं जन्माष्टमी के दिन क्या विशेष उपाय करने चाहिए।
जन्माष्टमी के दिन करें ये उपाय
- कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिर में चांदी की बांसुरी चढ़ाएं। माना जाता है कि इससे आपको हर काम में सफलता मिलेगी। अगर परिवार में झगड़ा हो तो वो भी समाप्त हो जाएगा।
- जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को मखान चढ़ाते समय उसमे तुलसी के कुछ पत्ते डाल दें। कहते हैं कि इससे धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपको आर्थिक परेशानी है और काफी कोशिशों के बावजूद भी सफलता नहीं मिल रही है तो आपको जन्माष्टमी के दिन दूध और केसर के मिश्रण से का भोग लगाना चाहिए। इस उपाय से आपको भगवान श्रीकृष्ण के अलावा धन की देवी लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होगी।
- श्री कृष्ण को पीताम्बरधारी भी कहा जाता है। ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा का पूरा फल पाने के लिए पीले वस्त्र पहनें और बालक गोपाल को पीले फल, पीले फूल और पीली मिठाई अर्पित करें।
- यदि आपके विवाह में देरी हो रही हो तो जन्माष्टमी के दिन 'ॐ क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरी:परमात्मने प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम: क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्ल्भाय स्वाहा’ इस मंत्र का 21 बार जाप करें। ऐसा करने से काम सफल होगा।
- यदि आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल को वस्त्र अर्पित करें और बालकों को भोजन कराएं। ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से धन संबंधी समस्या दूर हो जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited