Krishna Bhajan Lyrics In Hindi: जन्माष्टमी पर सुनें भगवान कृष्ण के मधुन भजन, यहां पढ़ें लिरिक्स

Krishna Bhajan Lyrics In Hindi: कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव पर पूरे देश कृष्ण भक्ति में लीन हो जाता है। हर जगह पर कृष्ण के मधुर भजन गाए और सुनें जाते हैं। यहां देखें कृष्ण जी के जन्माष्टमी स्पेशल भजन लिरिक्स।

Krishna Bhajan Lyrics

Krishna Bhajan Lyrics

Krishna Bhajan Lyrics In Hindi: जन्माष्टमी का त्योहार बिना कृष्ण भजन के अधूरा माना जाता है। जन्माष्टमी आने से पहले ही जगह- जगह पर भगवान कृष्ण के गाने बजने शुरू हो जाते हैं। इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन साधक व्रत रखते हैं और भगवान कृष्ण की विधिवत पूजा करते हैं। इस दिन भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कृष्ण भक्त भगवान कृष्ण के भजन गाते हैं और सुनते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भक्त कृष्म जी के भजनों में डूब जाते हैं और भक्ति रस का आनंद उठाते हैं। आइए यहां देखें भगवान कृ्ष्ण के भजनों के लिरिक्स।

janmasthami kyun manai jatai hai

Krishna Bhajan Lyrics In Hindi (कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी)

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की लिरिक्स

हे आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हे आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की

हाथी घोडा पालकी , जय कन्हैया लाल की

हो बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की

हाथी घोडा पालकी , जय कन्हैया लाल की

जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की

गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हो जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की

गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हे आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की

गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की

हाथी घोडा पालकी , जय कन्हैया लाल की

हो जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की

हाथी घोडा पालकी , जय कन्हैया लाल की

मीठे रस से भरी राधा रानी लागे लिरिक्स

मीठे रस से भरीयो रे,

राधा रानी लागे, राधा रानी लागे ।

मने कारो कारो,

यमुना जी रो पानी लागे ।

मीठे रस से भरीयो रे,

राधा रानी लागे, राधा रानी लागे ।

मने कारो कारो,

यमुना जी रो पानी लागे ।

जमुना मैया कारी कारी,

राधा गोरी गोरी,

वृन्दावन में धूम मचावे,

बरसाने की छोरी ।

व्रजधाम राधा जी की,

राजधानी लागे, राजधानी लागे ।

मने कारो कारो,

यमुना जी रो पानी लागे ।

मीठे रस से भरीयो रे,

राधा रानी लागे, राधा रानी लागे ।

मने कारो कारो,

यमुना जी रो पानी लागे ।

कान्हा नित मुरली मे तेरी,

सुमरे बारम बार,

कोटिन रूप धरे मनमोहन,

कहुँ ना पावे पार ।

रूप रंग की छबीली,

पटरानी लागे, पटरानी लागे ।

मने कारो कारो,

यमुना जी रो पानी लागे ।

मीठे रस से भरीयो रे,

राधा रानी लागे, राधा रानी लागे ।

मने कारो कारो,

यमुना जी रो पानी लागे ।

ना भावे मने माखन मिसरी,

अब ना कोई मिठाई,

मारी जीबड़या ने भावे अब तो,

राधा नाम मलाई ।

वृषभानु की लली तो,

गुड़धानी लागे, गुड़धानी लागे ।

मने कारो कारो,

यमुना जी रो पानी लागे ।

मीठे रस से भरीयो रे,

राधा रानी लागे, राधा रानी लागे ।

मने कारो कारो,

यमुना जी रो पानी लागे ।

राधा राधा नाम रटत है,

जो नर आठों याम,

देखो उनकी बाधा दूर करत है,

राधा राधा नाम ।

राधा नाम मे सफल,

जिंदगानी लागे, जिंदगानी लागे ।

मने कारो कारो,

यमुना जी रो पानी लागे ।

मीठे रस से भरीयो रे,

राधा रानी लागे, राधा रानी लागे ।

मने कारो कारो,

यमुना जी रो पानी लागे ।

काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है।।

मन मोहन मैं तेरा दीवाना,

गाउँ बस अब यही तराना,

श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है।।

तु मेरा मैं तेरा प्यारे,

यह जीवन अब तेरे सहारे,

हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है।।

पागल प्रीत की एक ही आशा,

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,

तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है।।

तुझको अपना मान लिया है,

यह जीवन तेरे नाम किया है,

चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है।।

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है।।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

जयंती झा author

बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited