Sankashti Chaturthi Chandrodaya Time 2024: संकष्टी चतुर्थी चंद्रोदय समय, पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व

Sankashti Chaturthi Chandrodaya Time 2024: कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी आषाढ़ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को कहते हैं। इस दिन भगवान गणेश के गजानन रूप की पूजा-अर्चना की जाती है। चलिए जानते हैं इस साल कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी कब मनाई जाएगी।

krishnapingala Sankashti Chaturthi 2024 Date And Time

Sankashti Chaturthi Chandrodaya Time 2024: हिंदू पंचांग अनुसार आषाढ़ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है इस दिन गणपति भगवान का पूजन करने से व्यक्ति को हर काम में सफलता प्राप्त होती है। साथ ही जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। इस दिन कई लोग व्रत रखते हैं और गणेश भगवान की पूजा के बाद चंद्र देव की पूजा करके अपना व्रत खोलते हैं।

संकष्टी चतुर्थी चंद्रोदय समय (Sankashti Chaturthi Chandrodaya Time Today)

कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी 25 जून को मनाई जाएगी। इस दिन चन्द्रोदय रात 10 बजकर 27 मिनट पर होगा। चतुर्थी तिथि का प्रारम्भ 25 जून 2024 को 01:23 AM पर होगा और समाप्ति 25 जून की रात 11:10 पर होगी।

End Of Feed