Mahakumbh Mela 2025: कुंभ मेला को आखिर क्यों कहते हैं महाकुंभ जानिए क्या है इसका पौराणिक महत्व

Mahakumbh Mela 2025 (महाकुंभ मेला 2025): मान्‍यताओं के अनुसार 144 साल में एक विशेष महाकुंभ मेला लगता है। प्रयागराज में लगने वाले 2025 के कुंभ मेले को भी महाकुंभ कहा जा रहा है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं क‍ि क्‍यों कुंभ मेले को महाकुंभ कहा जाता है, आखिर इससे जुड़ी क्या पौराणिक मान्‍यता है? आज हम आपको महाकुंभ से जुड़ा रोचक तथ्य बताएंगे।

Mahakumbh Mela 2025

Mahakumbh Mela 2025 (महाकुंभ मेला 2025): इस बार का महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने जा रहा है। राज्य सरकार ने इस खास पर्व के लिए कई शानदार तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी थ। ऐसा कहा जा रहा है कि 2025 के कुंभ मेले में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के भाग लेने उम्मीद है। शाही स्नान के दिन देश और विदेश से आए हुए करोड़ों यात्री प्रयाग के पवित्र त्रिवेणी संगम में डूबकी लगाकर अपने पापों से मुक्त होते हैं। 13 जनवरी से शुरू होकर ये मेला 26 फरवरी तक चलेगा। इससे पहले 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ लगा था जिसमें जमा हुए भक्तों का कारवां इतना विशाल था जिसका अंदाजा अंतरिक्ष से भी लगाया जा सकता था।

कुंभ मेला को आखिर क्यों कहते हैं महाकुंभ

कुंभ मेले को महाकुंभ इस नाते कहा जाता है क्योंकि जब प्रयागराज में 12 बार पूर्णकुंभ हो जाते हैं तो उसे एक महाकुंभ का नाम दिया जाता है। यानी क‍ि महाकुंभ 12 पूर्णकुंभ में एक बार लगता है और इस तरह से वर्षों की गणना की जाए तो ये 144 सालों में एक बार आयोजित होता है। ज्‍योत‍िष शास्‍त्र के अनुसार महाकुंभ का महत्व बृहस्पति ग्रह के कुंभ राशि में प्रवेश करने और सूर्य के मेष राशि में प्रवेश के साथ भी जुड़ा हुआ है। 2025 का महाकुंभ पूर्ण महाकुंभ बताया जा रहा है जो पूरे 144 साल बाद लगने जा रहा है।

महाकुंभ 2025 के शाही स्‍नान की तिथियां

मकर संक्रांति- 14 जनवरी 2025

End Of Feed