Kumbh Mela Guide: कुंभ मेले में ये 12 कार्य जरूर करें और इन गलतियों से बचें, जानें कुंभ में क्या करना चाहिए और क्या नहीं
Maha Kumbh 2025 Dos and Don’ts (कुंभ मेले में क्या करें, कुंभ मेले में क्या नहीं करना चाहिए ): वर्षों के बाद ग्रहों की शुभ युति से लगने जा रहा प्रयागराज महा कुंभ मेला, भारत की प्राचीन धरोहरों और परंपरा का मुख्य आधार है। ऐसे में अगर आप कुंभ जाने वाले हैं या वहां पहुंच चुके हैं तो कुछ ऐसी बाते हैं जिनका ध्यान देना आपके लिए बेहद जरूरी है। यहां पर आप Maha Kumbh 2025 Dos and Don’ts को पढ़ सकते हैं।
Kumbh mele me rakhen in 12 baaton ka dhyaan
Maha Kumbh 2025 Dos and Don’ts (कुंभ मेले में क्या करें, कुंभ मेले में क्या नहीं करना चाहिए ): उत्तर प्रदेश की तीर्थ भूमि प्रयागराज में महा कुंभ का भव्य और दिव्य कारवां 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलने वाला है। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार कुंभ मेला संसार का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है। 45 दिनों के इस मेले में देश-विदेश से करोड़ों भक्त आते हैं और संगम के पवित्र जल में स्नान-ध्यान करके अपने पापों से मुक्त होते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि 2025 का महा कुंभ 144 वर्ष में एक बार होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है जिसका आयोजन ज्योतिष गणनाओं के हिसाब से किया जा रहा है। हजारों साधु-संतों के आगमन से ये जगह दुर्लभ और अनोखी हो जाती है, जिसका साक्षी समस्त विश्व बनता है। लेकिन कभी-कभी भक्ति रस में डूबे भक्त भीड़-भाड़ की वजह से सही और गलत की पहचान नहीं कर पाते हैं, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आपको कुंभ मेले कौन से 12 कार्य करने हैं और कौन से 12 कार्य नहीं।
Maha Kumbh 2025 कुंभ मेले में क्या करें
चलिए जानते हैं कि वो कौन से 12 कार्य है जो आपको प्रयागराज के कुंभ मेले में करने हैं -
कुंभ में सत्संग का लाभ जरूर लें
- कुंभ में तैयारी के साथ जाएं – कुंभ मेले में की यात्रा के दौरान आप अपने साथ खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, आईडी प्रूफ जैसी चीजें संभाल के रख लें।
- संगम में स्नान – कुंभ मेले की यात्रा का प्रथम लक्ष्य होता है संगम के पवित्र जल में स्नान करना। इस नाते अपनी सबसे पहली योजना स्नान पर रखें।
- मंदिरों के दर्शन – प्रयागराज बहुत से प्राचीन धार्मिक स्थल हैं जहां के दर्शन करने से आपको शांति मिलेगी।
- सत्संग में भाग लें – कुंभ मेले में कई प्रकार के सत्संग होते हैं जिनमें भाग लेने से आपको आध्यात्मिक ज्ञान और ऊर्जा की प्राप्ति होगी।
- दान करें – मान्यताओं के अनुसार कुंभ मेले के दौरान किए दान-पुण्य से व्यक्ति को अनंत सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
- स्वच्छता का ध्यान दें – ऐसे धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई बनाए रखने की जिम्मेदारी को बिलकुल भी न भूलें और कूड़ा इधर-उधर न फेंके।सुरक्षा का ध्यान दें – भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सावधानी जरूर बना के रखें। अपने जरूरी सामान की सुरक्षा का ध्यान स्वयं दें।
- स्थानीय लोगों का आदर और सम्मान करें – अगर आप प्रयागराज पहली बार जा रहे हैं तो स्थानीय लोगों का सम्मान और आदर करें क्योंकि जरूरत पड़ने पर वही लोग काम आते हैं।
- पर्यावरण का ध्यान दें – ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान पर्यावरण को प्रदूषित न करें।
- सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें – सकारात्मकता ही जगत का सार है। इस नाते कुंभ मेले में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें।
- मंत्र जाप – कुंभ मेले के दौरान मंत्रों का जाप करते रहने से मन को शांति मिलती है।
- आशीर्वाद लें – साधु संतों का आशीर्वाद लें और उनसे ज्ञानवर्धक बातें करें।
Maha Kumbh 2025 Donots- कुंभ मेले में क्या नहीं करना चाहिए
यहां पर देखें वो कौन से 12 कार्य है जो आपको प्रयागराज के कुंभ मेले में नहीं करने हैं -
- अंधविश्वास से बचें – कुंभ मेले के दौरान आप धर्म के नाम पर किए जाने वाले अंधविश्वास से बचने का प्रयास करें।
- किसी का अपमान न करें – किसी का अपमान न करें, विशेषकर साधु-संतों के रंग-रूप का क्योंकि ऐसा करना बिलकुल भी उचित नहीं होता है।
- नशे का सेवन न करें – कुंभ मेले के दौरान शराब और नशीले पदार्थों का सेवन न करें, क्योंकि आप एक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने गए हैं।
- झूठ न बोलें – इस पवित्र जगह पर झूठ न बोलें क्योंकि ये तरह का पाप होता है।
- चोरी न करें – धार्मिक स्थलों पर चोरी करना अपराध होता है।
- लड़ाई-झगड़ा न करें – धर्म कार्यों में आपसी संबंधों को खराब न करें, कुंभ मेले की शांति को बनाए रखें।
- अशिष्ट व्यवहार न करें – अशिष्ट व्यवहार से बचें और अच्छे आचरणों के साथ रहें।
- किसी का मजाक न उड़ाएं – कुंभ मेले के दौरान किसी का मजाक न उड़ाएं क्योंकि ये एक तरह का अशिष्ट व्यवहार होता है।
- दूसरों का सामान न छुएं – अन्य लोगों का सामान छूने से बचें।
- जोर से संगीत न बजाएं – ऐसी जगह पर जोर से संगीत न बजाएं क्योंकि इससे दूसरों को परेशानी हो सकती है।
- अनुचित व्यवहार – महा कुंभ के पावन उत्सव के दौरान अनुचित व्यवहार न करें।
- धन की बर्बादी न करें – अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपने धन और समय की बर्बादी बिलकुल भी न करें।
कुंभ में दान करने से मोक्ष मिलता है
अगर आप इन बातों का ध्यान देते हैं और इन कार्यों को करते हैं तो आपका महा कुंभ मेले का प्रयोजन सफल होगा और आपको दैवी शक्तियों को आशीर्वाद मिलेगा तथा मान्यताओं के अनुसार आपको सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी।
(डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
मेधा चावला author
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited