Kumbh Mela Ki Katha: कुंभ मेला क्यों लगता है, इसका महत्व क्या है, जानिए इसकी पौराणिक कथा
Kumbh Mela Ki Katha (कुंभ मेला की कहानी): 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है जो 26 फरवरी तक चलेगा। सनातन धर्म में कुंभ मेले का विशेष महत्व माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कुंभ मेला क्यों लगता है और इसकी कहानी है? चलिए आपको बताते हैं कुंभ मेले की पौराणिक कथा।
Kumbh Mela Ki Katha In Hindi
Kumbh Mela Ki Katha (कुंभ मेला की कहानी): महाकुंभ भारत के चार पवित्र तीर्थस्थल प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में लगता है। 2025 में ये मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है। सनातन धर्म में कुंभ मेले में स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है। कहते हैं जो व्यक्ति कुंभ में शाही स्नान करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुंभ मेले की शुरुआत कैसे हुई? क्यों सिर्फ चार जगहों पर ही ये मेला लगता है? महाकुंभ 12 सालों में ही क्यों होता है? कुंभ स्नान के पीछे की कहानी क्या है? यहां आप जानेंगे कुंभ की पौराणिक कथा।
कुंभ की पौराणिक कथा (Kumbh Ki Katha In Hindi)
'कुंभ' का असल अर्थ होता है कलश यानी घड़ा। दरअसल कुंभ स्नान की कहानी भी एक अमृत के घड़े से जुड़ी है। पौराणिक कथा अनुसार जब दुर्वासा ऋषि के श्राप की वजह से देवता कमजोर हो गए थे तो राक्षसों ने उन्हें युद्ध में पराजित कर दिया था। जिसके बाद सभी देवता मदद के लिए भगवान विष्णु के पास पहुंचे। जिसके बाद भगवान विष्णु ने उन्हें समुद्र मंथन करने को कहा। इसके बाद भगवान विष्णु के कहे अनुसार देवताओं ने राक्षसों के साथ अमृत की प्राप्ति के लिए समुद्र मंथन करने की संधि रखी।
राक्षसों ने भी अमृत के लालच से देवताओं की संधि मान ली। जिसके बाद समुद्र मंथन शुरू हुआ। इस दौरान समुद्र में से एक-एक करके कई चीजें निकलीं लेकिन जब उसमें से अमृत कलश प्रकट हुआ तो उसे पाने के लिए हर कोई लालायित हो गया। तब भगवान इंद्र के बेटे जयंत ने अपने पिता के इशारे पर अमृत कलश उठाया और वो वहां से भाग निकले। तब राक्षसों के गुरु शंकराचार्य ने राक्षसों से जयंत से अमृत कलश छीनने को कहा। राक्षसों ने जयंत को तो पकड़ लिया लेकिन अमृत कलश छीनने के लिए देवता और असुरों के बीच बारह दिनों तक भयंकर युद्ध चला।
इसी युद्ध के दौरान अमृत कलश से अमृत की कुछ बूंदें पृथ्वी लोक की चार जगहों पर जा गिरीं। कहते हैं अमृत की पहली बूंद प्रयाग में, दूसरी हरिद्वार में, तीसरी उज्जैन में और चौथी नासिक में जा गिरी। यही वजह है कि इन चारों स्थान पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। कहते हैं जयंत जब अमृत कलश लेकर उड़ा था तो वह 12 दिनों में स्वर्ग पहुंचा था और शास्त्रों के अनुसार देवताओ का एक दिन पृथ्वी लोक के एक साल के बराबर होता है। इसलिए उस घटना के संदर्भ में कुंभ का आयोजन हर 12 साल के अंतराल में होता है। आपको बता दें कि कुंभ भी 12 होते हैं जिनमें से चार का पृथ्वीलोक पर आयोजन होता है तो बाकी आठ का आयोजन देवलोक में होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
Gudi Padwa 2025 Date: साल 2025 में कब मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा का पर्व, नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
January First Pradosh Vrat 2025: जनवरी महीने का पहला प्रदोष व्रत कब है? यहां जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त
4 January 2025 Panchang: पंचांग से जानें पौष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के शुभ-अशुभ मुहूर्तों की पूरी डिटेल
Mahakumbh Mela 2025: कुंभ मेला को आखिर क्यों कहते हैं महाकुंभ जानिए क्या है इसका पौराणिक महत्व
Shani Sade Sati 2025: कुंभ और मीन के साथ-साथ अब इस राशि पर भी शुरू होने जा रही है शनि साढ़े साती, नोट कर लें डेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited