कुम्भ राशिफल, 22 अक्टूबर 2022: कुम्भ राशि वालों का कड़ी मेहनत से मिलेगी सफलता, इन चीजों से रहें अलर्ट

Kumbh Rashifal Today (Aquarius Horoscope Today), आज का कुम्भ राशिफल 22 अक्टूबर 2022: कुम्भ राशि के जातकों को परिवार का आर्थिक सपोर्ट मिलेगा। इस राशि के जातकों के लिए जमीन जायदाद खरीदना शुभ है। लगातार कड़ी मेहनत व संघर्ष से लक्ष्य की प्राप्ति होगी। हालांकि किसी बात को लेकर घर परिवार के किसी बड़े से आपको डांट पड़ सकती है।

यहां देखें 22 अक्टूबर 2022 का कुम्भ राशिफल

मुख्य बातें
  • नौकरी में मिल सकती है पदोन्नति।
  • शादी विवाह में आ रहे सभी अड़चन होंगे दूर।
  • परिवार की ओर से मिलेगा आर्थिक सपोर्ट।

Kumbh Rashifal Today (Aquarius Horoscope Today), आज का कुम्भ राशिफल 22 अक्टूबर 2022: नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन काफी खास रहने वाला है। इस राशि के जातकों की पदोन्नति हो सकती है। ऑफिस में आपके सम्मान में वृद्धि होगी। वहीं विवाह के बीच आ रही सभी अड़चन दूर होंगे व विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव आएंगे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जातक अव्वल आएंगे। इसके अलावा व्यवसाय के क्षेत्र में जातकों को अधिक लाभ होगा। लेकिन ध्यान रहे इस दौरान सोच समझकर पैसे खर्च करें, क्योंकि आगे आपको पैसों को लेकर दिक्कत हो सकती है। घर परिवार में आपको अपने बड़ों से डांट खाना पड़ सकती है। हालांकि आपको परिवार हमेशा की तरह आपको सपोर्ट करेगा। कुम्भ राशि के जातक धनतेरस के अवसर पर यहां अपना राशिफल देख सकते हैं।

कुम्भ (Aquarius)

आप जितना लोगों के बारे में अच्छा सोचेंगे, आपके साथ उतना ही अच्छा होगा। परिवार के सदस्य आपके लिए हरसंभव खड़े रहेंगे व आपकी मदद करेंगे। वहीं मित्र व सगे संबंधी आपसे गिले शिकवे भुलाकर गले लगेंगे।

क्या करें – इस समय आपको छोटी मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जो आपकी गलती के कारण उत्पन्न हो रही हैं। ध्यान रहे यदि आप किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और उसे शादी के लिए प्रपोज करने के लिए जा रहे हैं, तो देरी ना करें। ये समय शादी विवाह के लिए आपके लिए काफी शुभ है।

End Of Feed