Labh Panchami 2024: इस दिन की जाएगी लाभ पंचमी की पूजा, जानिए तिथि और महत्व

Labh Panchami 2024 Kab Hai: लाभ पंचमी के दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। ये पूजा दिवाली के पर्व का आखिरी पर्व होता है। ऐसे में आइए जानते हैं लाभ पंचमी कब है और इसके महत्व के बारे में।

Labh Panchami

Labh Panchami 2024 Kab Hai: लाभ पंचमी का त्योहार विशेषतौर पर गुजरात में मनाया जाता है। ये पर्व व्यापारी लोगों के लिए बहुत ही खास होती है। लाभ पंचमी के दिन गुजारत के व्यापारी वर्ग के लोग अपने दुकान पर ऑफिस में माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। इस दिन माता शारदा की भी पूजा की जाती है। लाभ पंचमी का पर्व व्यापार में तरक्की के लिए बहुत ही शुभ मानी जाती है। इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से धन-धान्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। लाभ पंचमी पर जरूरतमंद लोगों को दान करने की भी परंपरा है। आइए जानें लाभ पंचमी कब है और शुभ मुहूर्त के बारे में।

Labh Panchami 2024 Kab Hai (लाभ पंचमी कब है 2024)

लाभ पंचमी का त्योहार कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल इस तिथि की शुरुआत नवम्बर 06, 2024 को 12:16 एएम पर होगा। इस तिथि का समापन 7 नवंबर 2024 को 12 बजकर 41 मिनट पर होगा। ऐसे में लाभ पंचमी 6 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा।

Labh Panchami 2024 Puja Shubh Muhurat (लाभ पंचमी 2024 शुभ मुहूर्त)

इस साल लाभ पंचमी की पूजा 6 नवंबर 2024 को की जाएगी। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06:12 से लेकर 10 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। इस समय में लाभ पंचमी की पूजा करना शुभ होगा।

End Of Feed