Lakshmi Mantra: शुक्रवार के दिन इन मंत्रों के साथ करें मां लक्ष्मी की पूजा, प्रसन्न होंगी धन की देवी मिलेगा आशीर्वाद

Lakshmi Mantra: मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शुक्रवार के दिन को सबसे उत्तम माना गया है। इस दिन आप विधि-विधान से पूजा करने के साथ कुछ विशेष मंत्रों का जाप करेंगे तो मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी और घर में धनवर्षा होने लगेगी। ध्यान रखें मंत्रों का जाप आप हमेशा स्फटिक की माला से ही करें।

शुक्रवार को करें इन मंत्रों का जाप, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

मुख्य बातें
  • शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए होता है खास
  • मंत्रों के जाप से प्रसन्न होती हैं धन की देवी मां लक्ष्मी
  • हमेशा स्फटिक की माला से ही करें मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप

Lakshmi Ji Mantra, Friday Puja: देवी मां लक्ष्मी को शास्त्रों में धन-वैभव की देवी कहा गया है। हिंदू धर्म में जिस प्रकार से सभी देवी-देवताओं की पूजा के लिए विशेष दिन व वार समर्पित होते हैं, ठीक उसी तरह से मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शुक्रवार के दिन को खास माना गया है। मान्यता है कि शुक्रवार के दिन पूजा-आराधना करने से मां शीघ्र प्रसन्न होती हैं। हर व्यक्ति मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है। क्योंकि जिस घर पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, वहां कभी भी धन का अभाव नहीं रहता है। यही कारण है कि लोग विधि-विधान से पूजा और विशेष मंत्रों के जाप से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं।

लेकिन मां लक्ष्मी ज्यादा समय तक एक जगह पर वास नहीं करतीं, क्योंकि उनका स्वभाव चंचल होता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके घर पर भी मां लक्ष्मी का वास हो और जीवन में धन-धान्य का कोई अभाव न रहे तो इसके लिए प्रत्येक शुक्रवार घर पर मां लक्ष्मी की पूजा करें और पूजा में मां लक्ष्मी के इन प्रिय मंत्रों का जाप करें।

End Of Feed