Laxmi Ji Ki Aarti: धनतेरस पर मां लक्ष्मी की आरती, ॐ जय लक्ष्मी माता

Laxmi Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi, OM Jai Lakshmi Mata Maiya Jai Lakshmi Mata Aarti Lyrics in Hindi: धनतेरस वाले दिन माता लक्ष्मी की भी पूजा होती है। इसलिए इस दिन पूजा के समय इस आरती को करना न भूलें। ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता । तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ॥उमा, रमा, ब्रम्हाणी, तुम ही जग माता । सूर्य चद्रंमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥ ॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

लक्ष्मी माता की आरती

Laxmi Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi, OM Jai Lakshmi Mata Maiya Jai Lakshmi Mata Aarti Lyrics in Hindi: धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा होती है। मान्यता है इस खास पर पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके अलावा धनतेरस के दिन खरीदारी का भी विशेष महत्व होता है। लोग इस दिन सोना, चांदी और बर्तनों की विशेष रूप से खरीदारी करते हैं। धनतेरस पूजा का पूर्ण फल प्राप्त करना चाहते हैं तो इस दिन जरूर करें माता लक्ष्मी की ये आरती।

माता लक्ष्मी की आरती (Maa Laxmi Ki Aarti)

ॐ जय लक्ष्मी माता,

मैया जय लक्ष्मी माता ।

तुमको निसदिन सेवत,

हर विष्णु विधाता ॥

उमा, रमा, ब्रम्हाणी,

तुम ही जग माता ।

सूर्य चद्रंमा ध्यावत,

नारद ऋषि गाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

दुर्गा रुप निरंजनि,

सुख-संपत्ति दाता ।

जो कोई तुमको ध्याता,

ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम ही पाताल निवासनी,

तुम ही शुभदाता ।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,

भव निधि की त्राता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

जिस घर तुम रहती हो,

ताँहि में हैं सद्‍गुण आता ।

सब सभंव हो जाता,

मन नहीं घबराता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम बिन यज्ञ ना होता,

वस्त्र न कोई पाता ।

खान पान का वैभव,

सब तुमसे आता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर,

क्षीरोदधि जाता ।

रत्न चतुर्दश तुम बिन,

कोई नहीं पाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

महालक्ष्मी जी की आरती,

जो कोई नर गाता ।

उँर आंनद समाता,

पाप उतर जाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,

मैया जय लक्ष्मी माता ।

तुमको निसदिन सेवत,

हर विष्णु विधाता ॥

End Of Feed