Lakshmi Yantra Benefits: धन-धान्य से भर जाएगा आपका जीवन, देखें घर में लक्ष्मी यन्त्र रखने के फायदे और स्थापना पूजा विधि
Lakshmi Yantra Benefits Vidhi (लक्ष्मी यंत्र के फायदे और स्थापना विधि): आर्थिक स्थिति में खराबी बहुत परेशान करने वाली हो सकती है, अगर कड़ी मेहनत के बाद भी आप पैसा कमाने में असफल हैं? ऐसा प्रतित हो रहा है कि, माता लक्ष्मी आपसे रुष्ठ हैं? तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में लक्ष्मी यंत्र रखना अत्यंत लाभदायक हो सकता है। यहां देखें घर में लक्ष्मी यंत्र क्यों रखना चाहिए इसकी स्थापना और पूजा विधि।
Lakshmi yantra benefits lakshmi yantra ko sthapit kaise kare and puja vidhi
Lakshmi Yantra Benefits Vidhi (लक्ष्मी यंत्र के फायदे और स्थापना विधि): दिन रात पसीना बहाने, कड़ी मेहनत करने के बावजूद अगर घर में पैसों की तंगी है तो इसका सीधा संकेत माता लक्ष्मी की नाराजगी से होता है। मां लक्ष्मी अगर किसी भी जातक से रुष्ठ होती हैं, तो घर में आर्थिक समस्या और सुख-शांति का अभाव महसुस होता ही है। ज्योतिष के अनुसार घर की आर्थिक में सुधार करने हेतु मां लक्ष्मी का विधि पूर्वक पूजन करना अत्यंत लाभदायक होता है।
अवश्य ही अगर आप सच्चे मन लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने का प्रयास करेंगे, तो जीवन में दोबारा पैसों से जुड़ी समस्याओं का अंत हो जाएगा। धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए वास्तु और ज्योतिष के अनुसार घर में लक्ष्मी यंत्र स्थापित करना बहुत फलदायक हो सकता है। मान्यता है कि, अगर घर के मंदिर में विधि अनुसार लक्ष्मी यंत्र स्थापित हो और उसकी पूजा की जाए तो लक्ष्मी जी सदेव के लिए आपके घर में विराजमान हो जाएंगी।
संबंधित खबरें
लक्ष्मी यंत्र के फायदे क्या हैं?
घर के मंदिर या किसी पवित्र सिद्ध स्थान पर लक्ष्मी यंत्र रख उसकी पूजा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं, और जातकों पर सदा के लिए अपना आशीर्वाद बनाएं रखती हैं। यहां देखें लक्ष्मी यंत्र स्थापित कर होने वाले फायदो के बारे में -
- माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष अनुसार स्फटिक का श्री यंत्र बहुत लाभदायक होता है। घर में स्फटिक की शिला वाला यंत्र रख लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है।
- श्री यंत्र या लक्ष्मी यंत्र को घर के जिस भी स्थान पर रखा जाए, वहां सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।
- घर में माता लक्ष्मी का यंत्र रख आपके घर परिवार की सभी आर्थिक दिक्कतें कम हो सकती हैं।
- श्री यंत्र ही माता लक्ष्मी का आधार है और इसी में उनकी आत्मा निहित है। जिस वजह से जो कोई भी जातक विधि अनुसार अपने घर में श्री यंत्र स्थापित कर उसका पूजन कर मां लक्ष्मी को बुलाता है। मां लक्ष्मी को आना ही पड़ता है।
- श्री यंत्र में माता लक्ष्मी का वास होता है, जिसके चारों दिशाओं का वातावरण शुद्ध, पवित्र और सकारात्मक हो जाता है।
- इससे अष्ट लक्ष्मी का भी घर आंगन में आगमन होता है।
- इससे बिजनेस में सफलता, सुखी जीवन, आर्थिक मजबूती और पारिवारिक सुख समृद्धि प्राप्त होती है।
- साथ ही जिन लोगों के व्यापार और जॉब में लंबे समय से रुकावट है या फिर उनकी तरक्की नहीं हो रही उन्हें श्री यंत्र की स्थापना जरूर करनी चाहिए।
लक्ष्मी यंत्र को स्थापित और पूजा करने की विधि?
घर में लक्ष्मी या श्री यंत्र स्थापित करना चाहते हैं, तो सबसे पहले किसी ज्योतिष से पूछकर या पंचांग में देखकर कोई शुभ मुहूर्त तलाश करें। क्योंकि सनातन धर्म के हिसाब से जो भी काम अच्छा मुहूर्त देखकर किया जाए, उस काम में अवश्य ही सफलता मिलती ही मिलती है। इसलिए श्री यंत्र स्थापित करने के लिए मुहूर्त और वास्तु अनुसार सही दिशा का चुनाव करें। श्री यंत्र स्थापित करने से पहले घर और अपने तन-मन की शुद्धि भी आवश्यक है। क्योंकि गंदगी देख लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं।
जिस जगह पर लक्ष्मी यंत्र स्थापित कर रहे हैं, उस स्थान को साफ कर दें। और फिर पंचामृत तथा गंगाजल से लक्ष्मी यंत्र का अभिषेक कर उसे लाल वस्त्र बिछाकर ईशान कोण में स्थापित कर दें। श्री यंत्र स्थापित करते वक्त मन को शांत रखें और ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नम: या ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं का जाप करें। ध्यान रखें कि श्री यंत्र स्थापित करते वक्त आपका मुंह पूर्व या उत्तर की दिशा में ही हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Aaj Ka Panchang 20 November 2024: मार्गशीर्ष महीने की पंचमी तिथि के दिन क्या होगा पूजा का मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल का समय
Budh Gochar 2024: नवंबर के अंत में बुध करेंगे गोचर, इन राशियों के जीवन में मचाएंगे तहलका
Surya grahan 2025 Date: साल 2025 में कब- कब पड़ेगा सूर्य ग्रहण, जानिए भारत में दिखेगा या नहीं
Pongal 2025 Date: साल 2025 में कब है पोंगल, जानिए डेट और महत्व
Sankranti 2025 Date Calendar: साल 2025 में कब- कब पड़ेगी संक्रांति तिथि, यहां नोट करें सारी डेट्स लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited