Laxmi Chalisa pdf: दिवाली पर करें लक्ष्मी चालीसा का पाठ, घर आएगी सुख-समृद्धि

Laxmi Chalisa pdf: दिवाली के दिन धन की देवी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो लक्ष्मी चालीसा का पाठ जरूर करें। यहां देखें श्री लक्ष्मी चालीसा के लिरिक्स।

Laxmi Chalisa, Diwali 2024

Laxmi Chalisa pdf: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी माना गया है। कहते हैं जो कोई इनकी सच्चे मन से अराधना करता है उसके जीवन में पैसों की कभी कमी नहीं होती। दिवाली का दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। ऐसे में इस दिन लक्ष्मी चालीसा का पाठ जरूर करें। मान्यताओं अनुसार इस पाठ से माता शीघ्र ही प्रसन्न हो जाती हैं।

Laxmi Chalisa Lyrics (लक्ष्मी चालीसा pdf)

॥ दोहा॥

मातु लक्ष्मी करि कृपा, करो हृदय में वास।

मनोकामना सिद्ध करि, परुवहु मेरी आस॥

End Of Feed