Chanakya Niti For Life: मानव जीवन में इन चार लक्ष्‍य को हासिल करना जरूरी, नहीं तो बन जाएंगे धरती पर बोझ

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य का मानना है कि मनुष्‍यका जन्‍म किसी न किसी कारण से होता है। इसलिए उसे कभी भी इस जीवन को व्‍यर्थ नहीं करना चाहिए। मानव जीवन के चार लक्ष्‍य होते हैं, इनमें से एक लक्ष्‍य हर व्‍यक्ति को हासिल करना चाहिए, तभी जीवन सफल होता है। जीवन को व्‍यर्थ करने वाले लोग इस धरती पर बोझ के समान होते हैं।

मानव जीवन के ये चार लक्ष्‍य प्रमुख, हासिल करने पर जीवन सफल

मुख्य बातें
  • मनुष्‍य को अपने जीवन का लक्ष्‍य हासिल करना जरूरी
  • बिना लक्ष्‍य के जीवन व्‍यतीत करने वाले व्‍यक्ति धरती पर बोझ
  • मानव जीवन का अंतिम पड़ाव होता है मोक्ष, मिलता है कर्म अनुसार

Chanakya Niti in Hindi: चाणक्य नीति में मानव जीवन को सबसे बहुमूल्‍य बताया गया है। आचार्य ने इस जीवन को सफल बनाने के बहुत सारे उपाय बताए हैं। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान के रूप में हर व्‍यक्ति का जन्‍म इस धरती पर किसी न किसी कारण से होता है। इसलिए हर व्यक्ति को इस जीवन को सार्थक बनाने के लिए कुछ ऐसे काम करने चाहिए, जिससे लोग उसे बाद भी याद करें। आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्‍त्र में एक श्लोक के माध्‍यम से मानव जीवन के चार प्रमुख लक्ष्‍य बताएं हैं। आचार्य का कहना है कि मनुष्‍य के जीवन में चार अहम लक्ष्‍य होने चाहिए। व्‍यक्ति अगर इनमें से एक भी चीज को हासिल कर लेता है तो उसका जीवन व्‍यर्थ नहीं जाता।

संबंधित खबरें

श्लोक

धर्मार्थकाममोश्रेषु यस्यैकोऽपि न विद्यते।

संबंधित खबरें

जन्म जन्मानि मर्त्येषु मरणं तस्य केवलम्॥

संबंधित खबरें
End Of Feed