Feng Shui 2023: नए साल पर घर में लगाएं ये खास पौधा, नियमों का करेंगे पालन तो सुख-समृद्धि से भर जाएगा आशियाना

Feng Shui Tips 2023: वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में पेड़-पौधों को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है। कई पौधों को घर का वास्तु दोष दूर करने में मददगार माना जाता है। इसमें बैम्‍बू प्‍लांट भी शामिल है। नए साल पर इस प्‍लांट को घर पर लाकर अपने आशियाने को सुख-समृद्धि से भर सकते हैं। कहा गया है कि जिस घर पर बैम्‍बू प्‍लांट होता है वहां से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।

घर में बैम्‍बू प्‍लांट रखते हुए करें इन नियमों का पालन, देखें फायदा

मुख्य बातें
  • बैम्‍बू प्‍लांट को मनाजा जाता है सुख-समृद्धि का प्रतीक
  • घर में बैम्‍बू प्‍लांट रखने से दूर रहती हैं नकारात्मक ऊर्जा
  • फेंगशुई में बताए गया है बैम्‍बू प्‍लांट को घर में रखने का नियम

Feng Shui Tips 2023: हिन्‍दू धर्म में वास्तु शास्त्र के अलावा फेंगशुई में भी मनुष्‍य जीवन में पेड़-पौधों के महत्‍व को बताया गया है। इन पेड़-पौधों की वजह से ना सिर्फ प्रदूषण कम होता है, बल्कि इससे भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन भी मिलता है। इसके अलावा कई ऐसे पेड़-पौधे भी होते हैं जो घर का वास्तु दोष दूर करने का काम भी करते हैं। इनमें से ही एक है बैम्‍बू प्‍लांट। नए साल 2023 में इस प्‍लांट को घर पर लाकर अपने आशियाने को सुख-समृद्धि से भर सकते हैं। वास्‍तुशास्‍त्र और फेंगशुई में इस पौधे को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है। कहा गया है कि जिस घर पर बैम्‍बू प्‍लांट होता है वहां से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है। इस प्‍लांट को घर के अलावा ऑफिस और दुकान जैसी जगह लगा सकते हैं। हालांकि इसे लगाने से पहले फेंगशुई नियम के बारे में जान लेना जरूरी है।

संबंधित खबरें

बैम्बू प्लांट रखने के लिए ऐसे करें जगह का चुनाव

संबंधित खबरें

फेंगशुई नियम के अनुसार बैम्बू प्लांट को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां पर परिवार के लोग अपना ज्‍यादातर समय एक साथ व्यतीत करते हों। इस पौधे को ड्राइंग रूम, लिविंग रूम या फिर किसी कॉमन रूम में रखना बेहतर माना जाता है। बैम्‍बू प्‍लांट को रखने के लिए पूर्व दिशा को सबसे शुभ माना जाता है। इससे परिवार के बीच मतभेद खत्‍म होते हैं और पारिवारिक जीवन में खुशहाली आती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed