Ram Bhajan Lyrics In Hindi: कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम, मेरी राम जी कह देना जय सियाराम...देखें भगवान राम के लोकप्रिय भजन

Shri Ram ji ke Bhajan List: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की खुशी में पूरा देश जश्न मनाएगा। ऐसे में इस दिन भगवान राम के भजनों की काफी ज्यादा धूम रहेगी। यहां हम आपके लिए लाएं है राम जी के सबसे ज्यादा सुने जाने वाले भजनों का कलेक्शन।

Shri Ram ji ke Bhajan List

Ram Ji Ka Bhajan

Shri Ram ji ke Bhajan List (राम भजन संग्रह pdf): कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम, मेरी राम जी कह देना जय सियाराम..., सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं...रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी...22 जनवरी को भगवान राम के इन भजनों की काफी ज्यादा धूम रहेगी। ये सुपरहिट भजन आपको राम भक्ति से ओत-प्रोत कर देंगे। बता दें 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यहां देखें राम जी के लोकप्रिय भजनों के लिरिक्स।

राम जी भजन संग्रह (Ram Bhajan Song List)

  • दर पर तुम्हारे आया, ठुकराओ या उठा लो भजन
  • सीता राम जी की प्यारी राजधानी लागे
  • हमारे साथ श्री रघुनाथ तो, किस बात की चिंता
  • रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया भजन
  • आ ही गए रघुनंदन, सजवादो द्वार-द्वार
  • दुनिया चले ना श्री राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना भजन
  • मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले भजन
  • श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे भजन
  • दाता नहीं है श्री राम के जैसा सेवक नहीं है हनुमान के जैसा भजन
  • राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम (Keejo kesari Ke Laal Lyrics)

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम, मेरी राम जी कह देना जय सियाराम

मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम, अपने राम जी से कह देना जय सिया राम

दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो, अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो

हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम, मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम

महाबली महायोधा महासंत तुम हो, लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो

तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम, मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम

पूरी सदा ही हमारी हर आस करना, बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना

दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम, मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम

युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स (hansraj raghuwanshi ram bhajan)

रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम।

सीता राम सीता राम, भज प्यारे तू सीता राम।

अयोध्या अयोध्या आये, मेरे प्यारे राम, बोलो जय जय श्री राम

अयोध्या अयोध्या आये, मेरे प्यारे राम, बोलो जय जय श्री राम

हे म्हारी आखों के तारे है प्रभु राम, बोलो जय जय श्री राम

युग राम राज का आ गया, शुभ दिन ये आज का आ गया

हुई जीत सनातन धर्म की, घर घर भगवा लहरा गया

जगा है अवध का भाग जी, गूंजा है विजय का राग जी

योगी संतो की अखियों से, छलकाये प्रेम अनुराग जी

सज धज के, सज धज के, हे सज धज के लगे सबसे न्यारे राम

बोलो जय जय श्री राम, हे म्हारी आखों के तारे है प्रभु राम, बोलो जय जय श्री राम

रघुनन्द का राज तिलक है, राज सिंहासन राम का हक है

राम का होगा राज जगत में, प्रश्न ना कोई ना कोई शक है

राम की पथ में सबकी पलक है, जीत ये सबके लिए ही सबक है

जय श्री राम के नाम का नारा, देता सुनै अम्बर तक है

किसी भी किसी भी युग में ना हारे मेरे प्यारे राम, बोलो जय जय श्री राम

ओ म्हारी आँखों के तारे है प्रभु राम, बोलो जय जय श्री राम

शरयु के धारे नाच रहे, दोनों किनारे नाच रहे

दसों दिशाएँ झूम रही, यहाँ चाँद सितारे नाच रहे

नाच रहे मन भक्तों के यहाँ, साधु सारे नाच रहे

राम की धुन में होके मगन, सब राम दुलारे नाच रहे

नाच रहे पर्वत पे शंकर, देवी देवता नाच रहे

अयोध्या अयोध्या आए मेरे प्यारे राम, बोलो जय जय श्री राम

ओ म्हारी आँखों के तारे है प्रभु राम, बोलो जय जय श्री राम

बाजे मंजीरे और मृदंग, हवा में उड़े केसरिया रंग

लौट आए है रघुवंशी, सिया लखन हनुमत के संग

राम, राम, राम, मेरे राम

रामजी की निकली सवारी - भजन (Ramji Ki Nikali Sawari Ramji Ki Leela Hai Nayari)

सर पे मुकुट सजे मुख पे उजाला

हाथ धनुष गले में पुष्प माला

हम दास इनके ये सबके स्वामी

अंजान हम ये अंतरयामी

शीश झुकाओ राम गुण गाओ

बोलो जय विष्णु के अवतारी

रामजी की निकली सवारी,

रामजी की लीला है न्यारी,

एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता,

बीच में जगत के पालनहारी,

रामजी की निकली सवारी,

रामजी की लीला है न्यारी

धीरे चला रथ ओ रथ वाले,

तोहे खबर क्या ओ भोले भाले,

एक बार देखे दिल ना भरेगा,

सौ बार देखो फिर जी करेगा,

व्याकुल बड़े हैं कबसे खड़े हैं,

दर्शन के प्यासे सब नर नारी,

रामजी की निकली सवारी,

रामजी की लीला हैं न्यारी,

चौदह बरस का वनवास पाया,

माता पिता का वचन निभाया,

धोखे से हर ली रावण ने सीता,

रावण को मारा लंका को जीता,

तब तब ये आए, तब तब ये आए,

जब जब ये दुनिया इनको पुकारी,

रामजी की निकली सवारी,

रामजी की लीला हैं न्यारी,

रामजी की निकली सवारी,

रामजी की लीला है,

एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता,

बीच में जगत के पालनहारी,

रामजी की निकली सवारी,

रामजी की लीला है, न्यारी न्यारी..

सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं लिरिक्स

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त (Ram Mandir Pran Pratishtha Muhurat)

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 की दोपहर 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक के बीच का समय चुना गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited