Lohri Bhajan Lyrics: लोहड़ी के सबसे लोकप्रिय भजनों और गीतों के लिरिक्स, इनके बिना अधूरा है ये पर्व

Lohri Song Lyrics: लोहड़ी पंजाबी और सिखों का एक प्रमुख त्योहार है जो हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है। इस पर्व को लोग मिलकर बनाते हैं। साथ ही इस पर्व में लोक गीतों का काफी धूम रहती है। यहां देखें लोहड़ी के कुछ लोकप्रिय भजन और गीत।

Lohri Bhajan Song, Sunder Mundriye Song complete lyrics

Lohri Bhajan, Sunder Mundriye Lorhi Song (सुंदर मुंदरिए गाने के लिरिक्स): सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कौन विचारा, हो, दुल्ला भट्टी वाला, हो, दुल्ले ने धी ब्याही, हो...लोहड़ी के पर्व में अक्सर ये गीत सुनने को मिलता है। या यूं कहें कि इस लोहड़ी गीत के बिना ये पर्व अधूरा माना जाता है। साथ ही लोहड़ी की शाम में माये नि सहनु दे लोहड़ी..., आ श्यामा सानु लोहड़ी दें..., हुल्ले नई माई हुल्ले..समेत तमाम भजन या गीत सुने जाते हैं जो इस पर्व की खुशियों में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां आप देखेंगे लोहड़ी के फेमस भजनों के लिरिक्स।

सुंदर मुंदरिए हो तेरा कौन विचारा हो (Lohri sundar mundariye lyrics)

सुंदर मुंदरिए, हो,

तेरा कौन विचारा, हो,

दुल्ला भट्टी वाला, हो,

दुल्ले ने धी ब्याही, हो,

सेर शक्कर पाई, हो,

कुड़ी दा लाल पटाका, हो,

कुड़ी दा शालू पाटा, हो,

तेरा जीवे चाचा,

सानूं दे लोहड़ी,

तेरी जीवे जोड़ी।

माये नि सहनु दे लोहड़ी (Sanu De Lohri)

अस्सा मल लई तेरी ड्योडी माये नि सहनु दे लोहड़ी,

साडी आस न माये तोड़ी माये नि सहनु दे लोहड़ी,

End Of Feed