होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Shani Dev Uday: शनि उदय के साथ चमकेगी इन राशियों की किस्‍मत, घर में होगा लक्ष्‍मी जी का आगमन

Shani Uday date: कर्मफल दाता शनि देव अगले माह 9 मार्च को कुंभ राशि में उदय करने जा रहे हैं। इसका असर सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा, लेकिन चार राशि पर इसका गहरा प्रभाव रहेगा। शनि के उदय के साथ इन राशि के जाकों का भी भाग्‍योदय होगा और जीवन में तरक्‍की व सफलता मिलेगी।

Shani Dev UdayShani Dev UdayShani Dev Uday

शनि उदय से चमकेगी किस्मत

मुख्य बातें
  • शनिदेव 9 मार्च को कुंभ राशि में करेंगे उदय
  • शनि उदय का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा
  • चार राशि के जातकों पर शनि उदय का पड़ेगा गहरा प्रभाव

Shani Dev Uday In Kumbh: ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को कर्मफल दाता माना गया है। सूर्य पुत्र शनि देव जब किसी पर प्रसन्न होते हैं तो उसको सुख-संपदा से भर देते हैं, वहीं जब ये किसी पर क्रोधित होते हैं तो उसका सर्वनाश होते भी देर नहीं लगती। ज्योतिष के अनुसार जब शनिदेव अपनी चाल बदलते हैं तो इसका असर समूची पृथ्वी और मानव जीवन पर पड़ता है। आदित्य पुत्र शनि अगले माह 9 मार्च को कुंभ राशि में उदय करने जा रहे हैं। शनि देव का यह उदय कई राशि पर असर डालेगा, लेकिन यह 4 राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही भाग्‍यशाली होने वाला है। इनके जीवन में तरक्की और सुख-संपदा का प्रबल योग बनेगा। आइए जानते हैं कि किन राशियां का भाग्‍य खुलने वाला है।

वृषभ राशि

शनि देव के उदय होने से वृषभ राशि वाले लोगों के लिए बेहद लाभदायक होने वाला है। ऐसे में नौकरी करने वाले लोगों के लिए जॉब के ढेरों नए अवसर मिल सकते हैं। साथ ही आपकी तरक्‍की भी हो सकती है। अगर आप कोई नया कारोबार शुरू करने का विचार बना रहे हैं, तो यह सही मौका हो सकता है। वहीं माता-पिता के साथ आपके संबंध और भी अच्‍छे हो सकते हैं।

End Of Feed