Maa Annapurna Jayanti 2023: मां अन्नपूर्णा जयंती के दिन जरूर करें ये उपाय, अन्न और धन की कभी नहीं होगी कमी

Maa Annapurna Jayanti 2023 Upay In Hindi: अन्नपूर्णा जयंती 26 दिसंबर को मनाई जा रही है। इस दिन देवी पार्वती के अन्नपूर्णा रूप की अराधना करने धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। यहां देखें मां अन्नपूर्णा के मंत्र और उपाय।

Annapurna Jayanti upay

Maa Annapurna Jayanti 2023 Upay In Hindi

Maa Annapurna Jayanti Upay In Hindi: मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि को अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है। जो इस बार 26 दिसंबर को पड़ी है। पौराणिक मान्यताओं अनुसार इस दिन माता पार्वती अन्नपूर्णा के रूप में अवतरित हुई थीं। माता पार्वती के इस रूप को संसार का भरण-पोषण करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है। मान्यताओं अनुसार अन्नपूर्णा जयंती पर कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में अन्न और धन की कभी कमी नहीं होती। यहां जानिए अन्नपूर्णा जयंती के उपाय।

मां अन्नपूर्णा मंत्र (Maa Annapurna Mantra)

आज हम आपको मां अन्नपूर्णा के ऐसे मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका भोजन से पहले और बाद में जाप करने से आजीवन अन्न और धन की कमी नहीं होती। साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। अन्नपूर्णा जयंती पर ही नहीं बल्कि रोजाना इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

भोजन से पहले इस मंत्र का जरूर करें जाप (Mantra Before Eating)

1. ॐ सह नाववतु, सह नौ भुनक्तु, सह वीर्यं करवावहै ।

तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषावहै ।।

ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ।।

2. अन्नपूर्णे सदा पूर्णे शंकरप्राणवल्लभे ।

ज्ञान वैराग्य-सिद्ध्‌यर्थं भिक्षां देहिं च पार्वति ।।

माता च पार्वती देवी पिता देवो महेश्वरः।

बान्धवाः शिवभक्ताश्च स्वदेशो भुवनत्रयम्‌ ।।

भोजन के बाद करें इस मंत्र का जाप (Mantra After Eating)

अगस्त्यम कुम्भकर्णम च शनिं च बडवानलनम।

भोजनं परिपाकारथ स्मरेत भीमं च पंचमं ।।

अन्नाद् भवन्ति भूतानि पर्जन्यादन्नसंभवः।

यज्ञाद भवति पर्जन्यो यज्ञः कर्म समुद् भवः।।

अन्नपूर्णा जयंती उपाय (Maa Annapurna Jayanti Upay)

पहला उपाय: अन्नपूर्णा जयंती के दिन चूल्हे की पूजा करें। इससे घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होगी। चूल्हे की पूजा करने के बाद पहली रोटी गाय को खिलाएं। दूसरी रोटी कुत्ते को और तीसरी रोटी कौए को खिलाएं। कहते हैं ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा का हमेशा घर में वास रहता है।

दूसरा उपाय: अन्नपूर्णा जयंती के दिन अन्न का दान बेहद शुभ माना जाता है। इससे शुभ परिणाम भी मिलते हैं और अन्न-धन की भी कभी कमी नहीं होती है। इसलिए अन्नपूर्णा जयंती के दिन जरूरतमंदों को अन्न का दान जरूर करें।

तीसरा उपाय: अन्नपूर्णा जयंती के दिन माता अन्नपूर्णा को केसर वाली खीर का भोग लगाना चाहिए और इसके बाद पूरे परिवार के साथ इसे ग्रहण करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited