Maa Durga Chalisa In Hindi: नवरात्रि के प्रथम दिन करें दुर्गा चालीसा का पाठ, यहां देखें लिखित में
Durga Chalisa Likha Hua: नवरात्रि के समय में मां दुर्गा के चालीसा का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसका पाठ करने से साधक को उत्तम फल की प्राप्ति होती है। यहां देखें दुर्गा चालीसा लिखा हुआ।
durga chalisa
Maa Durga Chalisa In Hindi: नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा- अर्चना की जाती है। इस समय में दुर्गा चालीसा का पाठ करना अत्यंत ही लाभकारी माना जाता है। नवरात्रि में इस चालीसा का पाठ करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और अपने साध की सारी इच्छाओं की पूर्ति होती है। शास्त्रों में इस पाठ को करने के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ हमेशा स्नान के बाद ही पूजा के समय करना चाहिए। अगर आप भी इस नवरात्रि दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए दुर्गा चालीसा की पूरी लिरिक्स लेकर आए हैं। यहां पढ़ें दुर्गा चालीसा लिखित में।
Maa Durga Chalisa In Hindi (दुर्गा चालसी लिरिक्स हिंदी में)
।। दोहा।।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः।।
।। चौपाई।।
नमो नमो दुर्गे सुख करनी।
नमो नमो अंबे दुःख हरनी।।
निराकार है ज्योति तुम्हारी ।
तिहूं लोक फैली उजियारी।।
शशि ललाट मुख महा विशाला।
नेत्र लाल भृकुटी विकराला ।।
रूप मातुको अधिक सुहावे।
दरश करत जन अति सुख पावे ।।
तुम संसार शक्ति मय कीना ।
पालन हेतु अन्न धन दीना ।।
अन्नपूरना हुई जग पाला ।
तुम ही आदि सुंदरी बाला ।।
प्रलयकाल सब नासन हारी।
तुम गौरी शिव शंकर प्यारी ।।
शिव योगी तुम्हरे गुण गावैं।
ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावै।।
रूप सरस्वती को तुम धारा ।
दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा।।
धरा रूप नरसिंह को अम्बा ।
परगट भई फाड़कर खम्बा ।।
रक्षा करि प्रहलाद बचायो ।
हिरणाकुश को स्वर्ग पठायो ।।
लक्ष्मी रूप धरो जग माही।
श्री नारायण अंग समाहीं । ।
क्षीरसिंधु मे करत विलासा ।
दयासिंधु दीजै मन आसा ।।
हिंगलाज मे तुम्हीं भवानी।
महिमा अमित न जात बखानी ।।
मातंगी धूमावति माता।
भुवनेश्वरी बगला सुख दाता ।।
श्री भैरव तारा जग तारिणी।
क्षिन्न भाल भव दुःख निवारिणी ।।
केहरि वाहन सोहे भवानी।
लांगुर वीर चलत अगवानी ।।
कर मे खप्पर खड्ग विराजै ।
जाको देख काल डर भाजै ।।
सोहे अस्त्र और त्रिशूला।
जाते उठत शत्रु हिय शूला ।।
नगर कोटि मे तुमही विराजत।
तिहुं लोक में डंका बाजत ।।
शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे।
रक्तबीज शंखन संहारे ।।
महिषासुर नृप अति अभिमानी।
जेहि अधिभार मही अकुलानी ।।
रूप कराल काली को धारा।
सेन सहित तुम तिहि संहारा।।
परी गाढ़ संतन पर जब-जब।
भई सहाय मात तुम तब-तब ।।
अमरपुरी औरों सब लोका।
जब महिमा सब रहे अशोका ।।
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी।
तुम्हे सदा पूजें नर नारी ।।
प्रेम भक्त से जो जस गावैं।
दुःख दारिद्र निकट नहिं आवै ।।
ध्यावें जो नर मन लाई ।
जन्म मरण ताको छुटि जाई ।।
जोगी सुर मुनि कहत पुकारी।
योग नही बिन शक्ति तुम्हारी ।।
शंकर आचारज तप कीन्हों ।
काम क्रोध जीति सब लीनों ।।
निसदिन ध्यान धरो शंकर को।
काहु काल नहिं सुमिरो तुमको।।
शक्ति रूप को मरम न पायो ।
शक्ति गई तब मन पछितायो।।
शरणागत हुई कीर्ति बखानी।
जय जय जय जगदम्ब भवानी ।।
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा ।
दई शक्ति नहि कीन्ह विलंबा ।।
मोको मातु कष्ट अति घेरों ।
तुम बिन कौन हरे दुःख मेरो ।।
आशा तृष्णा निपट सतावै।
रिपु मूरख मोहि अति डरपावै ।।
शत्रु नाश कीजै महारानी।
सुमिरौं एकचित तुम्हें भवानी ।।
करो कृपा हे मातु दयाला।
ऋद्धि-सिद्धि दे करहु निहाला ।।
जब लगि जियौं दया फल पाऊं।
तुम्हरौ जस मै सदा सुनाऊं ।।
दुर्गा चालीसा जो गावै ।
सब सुख भोग परम पद पावै।।
देवीदास शरण निज जानी।
करहु कृपा जगदम्ब भवानी ।।
।। दोहा।।
शरणागत रक्षा कर, भक्त रहे निःशंक ।
मैं आया तेरी शरण में, मातु लीजिए अंक।।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें
31 December 2024 Panchang: पंचांग से जानिए पौष महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन क्या होगा पूजा का मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Budh Rahu Yuti 2025: साल 2025 में बुध और राहु की होगी युति, इन राशियों को मिलेगा आकस्मिक धन का लाभ
January Amavasya 2025: जनवरी के महीने में कब है अमावस्या? यहां जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
Happy New Year Dohe 2025: संत कबीर दास जी के इन दोहों के जरिए अपनों को दें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Paush Putrada Ekadashi 2025: कब रखा जाएगा पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत, यहां नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited