Maa Durga Ki Aarti Hindi Lyrics: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी.. पढ़ें मां दुर्गा की विशेष आरती
Maa Durga Ki Aarti Lyrics in Hindi (जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी मां दुर्गा की आरती): हिंदू धर्म में मां दुर्गा को आदिशक्ति, भगवती, जगत जननी जग्दम्बा, माता रानी आदि कई नामों से जाना जाता है। मान्यता है कि मातारानी की विधि अनुसार अराधना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। यहां पढ़ें ॐ जय अम्बे गौरी आरती इन हिंदी।
Maa Durga Aarti Lyrics In Hindi: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी के हिंदी लिरिक्स
दुर्गा मां की विशेष आरती (Jay Ambey Gauri Aarti Lyrics In Hindi)
जय अम्बे गौरी,
मैया जय श्यामा गौरी ।
तुमको निशदिन ध्यावत,
हरि ब्रह्मा शिवरी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
मांग सिंदूर विराजत,
टीको मृगमद को ।
उज्ज्वल से दोउ नैना,
चंद्रवदन नीको ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
कनक समान कलेवर,
रक्ताम्बर राजै ।
रक्तपुष्प गल माला,
कंठन पर साजै ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
केहरि वाहन राजत,
खड्ग खप्पर धारी ।
सुर-नर-मुनिजन सेवत,
तिनके दुखहारी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
कानन कुण्डल शोभित,
नासाग्रे मोती ।
कोटिक चंद्र दिवाकर,
सम राजत ज्योती ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
शुंभ-निशुंभ बिदारे,
महिषासुर घाती ।
धूम्र विलोचन नैना,
निशदिन मदमाती ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
चण्ड-मुण्ड संहारे,
शोणित बीज हरे ।
मधु-कैटभ दोउ मारे,
सुर भयहीन करे ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
ब्रह्माणी, रूद्राणी,
तुम कमला रानी ।
आगम निगम बखानी,
तुम शिव पटरानी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
चौंसठ योगिनी मंगल गावत,
नृत्य करत भैरों ।
बाजत ताल मृदंगा,
अरू बाजत डमरू ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
तुम ही जग की माता,
तुम ही हो भरता,
भक्तन की दुख हरता ।
सुख संपति करता ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
भुजा चार अति शोभित,
वर मुद्रा धारी । [खड्ग खप्पर धारी]
मनवांछित फल पावत,
सेवत नर नारी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
कंचन थाल विराजत,
अगर कपूर बाती ।
श्रीमालकेतु में राजत,
कोटि रतन ज्योती ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
श्री अंबेजी की आरती,
जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी,
सुख-संपति पावे ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
जय अम्बे गौरी,
मैया जय श्यामा गौरी ।
मां दुर्गा की आरती से लाभ, Maa Durga Aarti Benefits:
मां दुर्गा की प्रतिदिन आरती करने से व्यक्ति को मानसिक रुप से शांति मिलती है। इसके अलावा जीवन से सारे दुख दूर होते हैं और घर-परिवार में खुशियों का आगमन होता है। इतना ही नहीं, मां दुर्गा की विशेष कृपा से जातकों को हर कार्य में सफलता भी मिलती है।
मां दुर्गा की आरती का शुभ समय, Auspicious Time For Maa Durga Aarti
मां दुर्गा की आरती यूं तो हर दिन ही सुबह-शाम करना फलदाई माना जाता है। लेकिन, अगर आप देवी दुर्गा की आरती मंगलवार या नवरात्रि के दिनों में करते हैं तो इसका और भी अधिक फल मिलता है। मां दुर्गा को मातारानी, आदिशक्ति, जगदंबा आदि कई नामोंं से जाना जाता है। इसलिए उनकी पूजा और आरती नियमित रुप से करनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
19 January 2025 Panchang (19 जनवरी 2025 आज का पंचांग): कल इतने बजे रहेगा राहुकाल, पंचांग के जानें दिशा शूल, शुभ मुहूर्त, तिथि और रविवार के उपाय
Havan Ahuti Mantra 108: हवन आहुति मंत्र 108 और हवन करने की विधि यहां देखें, जिससे पंडित जी न मिलें तो आप खुद भी कर सकते हैं हवन
Kaal Sarp Dosh Upay: मौनी अमावस्या पर कर लें ये 3 खास उपाय, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति तो घर में आएगी सुख और समृद्धि
18 January 2025 Panchang (18 जनवरी 2025 आज का पंचांग): पंचांग से जानिए शनिवार को कब है पूजा का शुभ मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Moon Rise Time, 17 January 2025: पंचांग से जानिए सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited