Maa Durga Ki Aarti Hindi Lyrics: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी.. पढ़ें मां दुर्गा की विशेष आरती

Maa Durga Ki Aarti Lyrics in Hindi (जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी मां दुर्गा की आरती): हिंदू धर्म में मां दुर्गा को आदिशक्ति, भगवती, जगत जननी जग्दम्बा, माता रानी आदि कई नामों से जाना जाता है। मान्यता है कि मातारानी की विधि अनुसार अराधना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। यहां पढ़ें ॐ जय अम्बे गौरी आरती इन हिंदी।

Maa Durga Ki Aarti Lyrics

Maa Durga Aarti Lyrics In Hindi: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी के हिंदी लिरिक्स

Maa Durga Ki Aarti Lyrics In Hindi, Jay Ambey Gauri Maiya Jai Shyama Gauri Aarti in Hindi: आदिशक्ति देवी दुर्गा हिन्दुओं की प्रमुख देवी हैं। शास्त्रों के अनुसार, मातारानी अपने भक्तों को रक्षा प्रदान करने वाली, मोक्ष प्रदायनी, ममतामई और कल्याणकारी देवी मानी जाती हैं। मां जगदंबे की विधिपूर्वत पूजा के बाद आरती करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। कहते हैं प्रतिदिन सुबह-शाम मां अम्बे की आरती करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है। जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती। घर-परिवार में खुशहाली आती है और जीवन सभी सुखों से परिपूर्ण हो जाता है। यहां पढ़ें जय अम्बे गौरी आरती लिरिक्स इन हिंदी।

दुर्गा मां की विशेष आरती (Jay Ambey Gauri Aarti Lyrics In Hindi)

जय अम्बे गौरी,
मैया जय श्यामा गौरी ।
तुमको निशदिन ध्यावत,
हरि ब्रह्मा शिवरी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
मांग सिंदूर विराजत,
टीको मृगमद को ।
उज्ज्वल से दोउ नैना,
चंद्रवदन नीको ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
कनक समान कलेवर,
रक्ताम्बर राजै ।
रक्तपुष्प गल माला,
कंठन पर साजै ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
केहरि वाहन राजत,
खड्ग खप्पर धारी ।
सुर-नर-मुनिजन सेवत,
तिनके दुखहारी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
कानन कुण्डल शोभित,
नासाग्रे मोती ।
कोटिक चंद्र दिवाकर,
सम राजत ज्योती ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
शुंभ-निशुंभ बिदारे,
महिषासुर घाती ।
धूम्र विलोचन नैना,
निशदिन मदमाती ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
चण्ड-मुण्ड संहारे,
शोणित बीज हरे ।
मधु-कैटभ दोउ मारे,
सुर भयहीन करे ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
ब्रह्माणी, रूद्राणी,
तुम कमला रानी ।
आगम निगम बखानी,
तुम शिव पटरानी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
चौंसठ योगिनी मंगल गावत,
नृत्य करत भैरों ।
बाजत ताल मृदंगा,
अरू बाजत डमरू ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
तुम ही जग की माता,
तुम ही हो भरता,
भक्तन की दुख हरता ।
सुख संपति करता ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
भुजा चार अति शोभित,
वर मुद्रा धारी । [खड्ग खप्पर धारी]
मनवांछित फल पावत,
सेवत नर नारी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
कंचन थाल विराजत,
अगर कपूर बाती ।
श्रीमालकेतु में राजत,
कोटि रतन ज्योती ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
श्री अंबेजी की आरती,
जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी,
सुख-संपति पावे ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
जय अम्बे गौरी,
मैया जय श्यामा गौरी ।

मां दुर्गा की आरती से लाभ, Maa Durga Aarti Benefits:

मां दुर्गा की प्रतिदिन आरती करने से व्यक्ति को मानसिक रुप से शांति मिलती है। इसके अलावा जीवन से सारे दुख दूर होते हैं और घर-परिवार में खुशियों का आगमन होता है। इतना ही नहीं, मां दुर्गा की विशेष कृपा से जातकों को हर कार्य में सफलता भी मिलती है।

मां दुर्गा की आरती का शुभ समय, Auspicious Time For Maa Durga Aarti

मां दुर्गा की आरती यूं तो हर दिन ही सुबह-शाम करना फलदाई माना जाता है। लेकिन, अगर आप देवी दुर्गा की आरती मंगलवार या नवरात्रि के दिनों में करते हैं तो इसका और भी अधिक फल मिलता है। मां दुर्गा को मातारानी, आदिशक्ति, जगदंबा आदि कई नामोंं से जाना जाता है। इसलिए उनकी पूजा और आरती नियमित रुप से करनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited