Maa Kali Chalisa Hindi Lyrics: यहां पढ़ें मां काली चालीसा इन हिंदी, हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा, मन भी रहेगा शांत

Maa Kali Chalisa Lyrics in Hindi (मां काली चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): काली माता को देवी दुर्गा का ही शक्तिशाली स्वरूप माना जाता है। इनसे बड़े से बड़े शत्रु भी कांपते हैं। जब हमारे काम में विघ्न आता है तो काली माता के शरण में जाने से सारे काम बनने लगते हैं। काली माता के पूजन और काली चालीसा का पाठ करने से मां काली बेहद प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं। यहां देखिए मां काली चालीसा।

Maa Kali Chalisa :अरि मद मान मिटावन हारी, मुण्डमाल गल सोहत प्यारी के हिंदी लिरिक्स (1)

Maa Kali Chalisa Lyrics in Hindi (मां काली चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): हिंदू धर्म की प्रमुख देवी मानी जाती हैं काली मां, जिन्हें देवी दुर्गा की 10 महाविद्याओं में से एक बताया गया है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, राक्षसों के विनाश के लिए ही काली जी का जन्म हुआ था। इन्हें बल और शक्ति की देवी कहा जाता है। इनकी महिमा अपरंपार है। मां काली का गुणगान चंद शब्दों में नहीं किया जा सकता। इनकी आराधना और चालीसा का पाठ करने से मनुष्य के सभी भय दूर हो जाते हैं। साथ ही जीवन में खुशहाली आती है। यहां देखिए श्री काली चालीसा लाइक्स इन हिंदी।

संबंधित खबरें

Maa Kali Chalisa Lyrics in Hindi॥ दोहा ॥

संबंधित खबरें

जयकाली कलिमलहरण, महिमा अगम अपार ।

संबंधित खबरें
End Of Feed