Maa Mahagauri Ki Aarti, Mantra: नवरात्रि के आठवें दिन करें मां महागौरी की आरती, साथ में पढ़ें ये मंत्र, पूजा का मिल जाएगा संपूर्ण फल
Mahagauri Mata Ki Aarti, Mantra (8th Day Navratri Aarti): नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यताओं अनुसार मां दुर्गा अपने इस रूप में सभी का कल्याण करती हैं। यहां देखें मां महागौरी की आरती और मंत्र लिरिक्स।
Maa Mahagauri Ki Aarti And Mantra In Hindi
8th Day Navratri Aarti, Mantra (Maa Mahagauri Ki Aarti And Mantra): माता महागौरी की पूजा नवरात्रि के आठवें दिन की जाती है। कहते हैं जो भक्त सच्चे मन से माता की पूजा-अर्चना करते हैं। मां उनकी पुकार जरूर सुनती हैं। देवी का रंग गोरा होने के कारण इन्हें महागौरी कहा जाता है। देवी की चार भुजाएं हैं। ये वृषभ की सवारी करती हैं। देवी महागौरी राहु ग्रह को नियंत्रित करती हैं। यहां देखें मां महागौरी की आरती।
मां महागौरी की आरती (Mahagauri Mata Ki Aarti)
जय महागौरी जगत की माया ।
जया उमा भवानी जय महामाया ।।
हरिद्वार कनखल के पासा ।
महागौरी तेरा वहां निवासा ।।
चंद्रकली ओर ममता अंबे ।
जय शक्ति जय जय मां जगदंबे ।।
भीमा देवी विमला माता ।
कौशिकी देवी जग विख्याता ।।
हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा ।
महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा ।।
सती ‘सत’ हवन कुंड में था जलाया ।
उसी धुएं ने रूप काली बनाया ।।
बना धर्म सिंह जो सवारी में आया ।
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया ।।
तभी मां ने महागौरी नाम पाया ।
शरण आनेवाले का संकट मिटाया ।।
शनिवार को तेरी पूजा जो करता ।
मां बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता ।।
भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो ।
महागौरी मां तेरी हरदम ही जय हो ।।
मां महागौरी के मंत्र (Maa Mahagauri Mantra)
बीज मंत्र
ॐ देवी महागौर्यै नमः॥
प्रार्थना मंत्र
श्वेते वृषेसमारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा॥
स्तुति
या देवी सर्वभूतेषु माँ महागौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
19 January 2025 Panchang (19 जनवरी 2025 आज का पंचांग): कल इतने बजे रहेगा राहुकाल, पंचांग के जानें दिशा शूल, शुभ मुहूर्त, तिथि और रविवार के उपाय
Havan Ahuti Mantra 108: हवन आहुति मंत्र 108 और हवन करने की विधि यहां देखें, जिससे पंडित जी न मिलें तो आप खुद भी कर सकते हैं हवन
Kaal Sarp Dosh Upay: मौनी अमावस्या पर कर लें ये 3 खास उपाय, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति तो घर में आएगी सुख और समृद्धि
18 January 2025 Panchang (18 जनवरी 2025 आज का पंचांग): पंचांग से जानिए शनिवार को कब है पूजा का शुभ मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Moon Rise Time, 17 January 2025: पंचांग से जानिए सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited