Saraswati Temple in India: देश में कहां-कहां हैं देवी सरस्वती के फेमस मंदिर, 5 हजार साल पुराना है Pok में स्थित शारदापीठ

Maa Saraswati Famous Temples in India: माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी या फिर श्रीपंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है। आज बसंत पंचमी है और इस शुभ अवसर पर हम आपको सरस्वती मां के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताएंगे जो कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखते हैं। आइए जानते हैं उन मंदिरों के बारे में...

Famous Temples of Devi Sawaswati in India: आज माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि को हिंदू धर्म में बसंत पंचमी या फिर श्रीपंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है। माता सरस्वती की विधि-विधान से पूजा करने से पर वह अपने भक्तों पर ज्ञान, सुख और मोक्ष का आशीर्वाद देती हैं। मां शारदे देवी का ही एक रूप हैं, फिर भी अगर आप उनके पूजन के लिए विशेष सरस्वती मंदिर खोज रहे हैं तो बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हम आपको सरस्वती मां के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताएंगे जो कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखते हैं। आइए जानते हैं उन मंदिरों के बारे में...

Maa Saraswati Famous Temples in India

शारदा मंदिर, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सतना जिले त्रिकुटा पहाड़ी पर मां दुर्गा के शारदीय रूप देवी शारदा का मंदिर है। आल्हा और उदल इस मंदिर में नियमित पूजा करते थे। इस मंदिर को मैहर देवी का मंदिर भी कहा जाता है।

श्रीज्ञान सरस्वती मंदिर, तेलंगाना

माता सरस्वती के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है ज्ञान मंदिर जोकि तेलंगाना के बसर जिले में गोदवारी नदी के तट पर है। महाभारत के युद्ध विराम के बाद इसी जगह वेदव्यास ने देवी सरस्वती की तपस्या की। यहां लगभग 4 फुट ऊंची देवी की प्रतिमा है जोकि पद्मासन मुद्रा में हैं।

End Of Feed