Saraswati Vandana Lyrics in Hindi: बसंत पंचमी पर करें सरस्‍वती वंदना मंत्र प्रार्थना, देखें या कुन्देन्दुतुषारहारधवला लिखित व हिंदी अर्थ

Maa Saraswati Vandana Lyrics In Hindi (सरस्‍वती वंदना या कुन्देन्दुतुषारहारधवला ह‍िंदी ल‍िरिक्‍स व अर्थ): बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की कृपा पाने का सबसे सरल उपाय है सरस्वती वंदना। सरस्वती वंदना मंत्र प्रार्थना बहुत शक्तिशाली मानी जाती है। प्रखर मेधा के लिए इसका जाप करें। देखें सरस्वती वंदना या कुन्देन्दुतुषारहारधवला के हिंदी लिरिक्स लिखित में।

Saraswati Vandana Lyrics

Maa Saraswati Vandana Lyrics In Hindi, Ya Kundendu Tushar Har Dhavala Lyrics (सरस्‍वती वंदना लिरिक्स इन हिंदी): सनातन धर्म में मां सरस्वती को विद्या और वाणी की देवी माना जाता है। इनकी पूजा मुख्य रूप से बसंत पंचमी के दिन की जाती है। मान्यताओं अनुसार मां सरस्वती का जन्म माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी को हुआ था। इसलिए ही प्रत्येक वर्ष इस दिन बसंत पंचमी (Basant Panchami Saraswati Vandana) का त्योहार मनाया जाता है। जिसे सरस्वती पूजा (Saraswati Vandana Lyrics In Hindi) और श्री पंचमी (Shri Panchami) भी कहा जाता है। इस दिन भक्तजन मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए उनकी विशेष साधना करते हैं। यहां हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप माता को आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं। ये उपाय है सरस्वती वंदना।
संबंधित खबरें
सरस्वती वंदना का हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। कहते हैं इस वंदना को करने से मूर्ख भी ज्ञानी बन सकते हैं। इसलिए सरस्वती जी की कृपा पाने के लिए सरस्वती वंदना सबसे सरल और कारगर उपाय माना जाता है। सरस्वती मां को शारदा, शतरुपा, वीणावादिनी जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है।
संबंधित खबरें

सरस्वती वंदना लिरिक्स (Saraswati Vandana Lyrics)

संबंधित खबरें
End Of Feed