Maa Shailputri Ki Aarti: नवरात्रि के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की आरती, यहां देखें पहला नवरात्र आरती के लिरिक्स

Maa Shailputri Ki Aarti: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है। यहां आप देखेंगे देवी शैलपुत्री की आरती के लिरिक्स।

Maa Shailputri Ki Aarti

Maa Shailputri Ki Aarti (पहला नवरात्र की आरती): कहते हैं जो भक्त मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। कहा जाता है कि जिन लोगों के विवाह में दिक्कत आ रही है उन्हें देवी शैलपुत्री की पूजा जरूर करनी चाहिए। मान्यताओं अनुसार ऐसा करने से विवाह से जुड़ी हर परेशानी दूर हो जाती है। इतना ही नहीं मां शैलपुत्री की पूजा से अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। ऐसे में मां शैलपुत्री को प्रसन्न करने के लिए उनकी आरती जरूर करें।

मां शैलपुत्री की आरती (Pehla Navratri Ki Aarti)

शैलपुत्री माँ बैल असवार। करें देवता जय जय कार॥

शिव-शंकर की प्रिय भवानी। तेरी महिमा किसी ने न जानी॥

End Of Feed