Magh Bihu 2023: 15 जनवरी को असम में मनाया जाएगा माघ बिहू, जानें कैसे मनाते हैं ये पर्व

Magh Bihu 2023: मकर संक्रांति के दिन ही असम के लोग माघ बिहू पर्व मनाते हैं। इस पर्व को भी फसलों की कटाई से जोड़कर देखा जाता है। जानिए कैसे मनाया जाता है ये पर्व।

माघ बिहू पर्व कहां और कैसे मनाया जाता है?

Magh Bihu 2023: फसलों की अच्छी पैदावार के लिए असम के लोग भगवान का धन्यवाद करते हैं और नई फसल की कटाई करते हैं । इसी दिन को असम में माघ बिहू के रुप में मनाया जाता है । इसे असम में लोग नववर्ष के रूप में भी मानते हैं। मुख्यत रूप से यह असम के लोगों का त्योहार है इसे भोगली बिहू भी कहा जाता है । माघ माह में इसे हर साल यह उत्सव मनाया जाता है । इस दिन लोग धूमधाम से फसलों की कटाई करते हैं और फसलों की अच्छी पैदावार के लिए भगवान को धन्यवाद करते हैं। जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन होता है , पारंपरिक मिठाई बनाई जाती है और लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं। दो दिन चलने वाला यह त्योहार असम में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है ।
संबंधित खबरें

कब है माघ बिहू (Magh Bihu 2023 Date)

संबंधित खबरें
माघ बिहू 15 जनवरी रविवार से 16 जनवरी सोमवार तक मनाया जाएगा। इसे मुख्यत असम राज्य में मनाया जाता है। माघ बिहू की तैयारियां एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाती है । लोग एक दूसरे के घर भोजन करने जाते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed