Ganesh Jayanti 2023: जानें कब पड़ रही है माघ माह में गणेश जयंती नोट कर लें तारीख और शुभ मुहूर्त

Magh Month Ganesh Jayanti 2023 Date: माघ महीने में पड़ने वाली गणेश जयंती का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

ganesh jayanti

गणेश जयंती कब है?

Ganesh Jayanti 2023: हिन्दू पञ्चांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है । शास्त्रों में इसी दिन को गणेश जी के जन्म के रूप में माना जाता है । यह मुख्य रूप से महाराष्ट्र और कोंकण तटीय क्षेत्रों में मनाई जाती है । इस साल गणेश जयंती 25 जनवरी बुधवार को पड़ रही है । इसे तिल कुंड चतुर्थी और माघ विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है । हिंदू धर्म शास्त्र अनुसार इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था मान्यता है कि माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को ही सबसे पहले गणेश तरंगे धरती पर आई थी इसीलिए इस दिन गणेश जयंती मनाई जाती है।

गणेश जयंती 2023 तिथि और मुहूर्त (Ganesh Jayanti 2023 Date And Muhurat)

गणेश जयंती25 जनवरी, बुधवार
चतुर्थी तिथि प्रारंभ24 जनवरी मंगलवार शाम 3 बजकर 20 पर
चतुर्थी तिथि समाप्त25 जनवरी बुधवार 12 बजकर 30 मिनट पर
पूजा का शुभ मुहूर्त25 जनवरी बुधवार 11 बजकर 29 मिनट पर
गणेश जयंती का महत्व (Ganesh Jayanti Significance)

माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा और व्रत करने का प्रचलन है। इस दिन विघ्नहर्ता का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इस त्योहर को सभी लोग मिल जुलकर मानते हैं। इस दिन भी चंद्र दर्शन निषेध माना जाता है। गणेश जयंती पर भगवान गणपति को लाल वस्त्र, लाल फूल और लाल चंदन भेंट किया जाता है। इस दिन व्रत व पूजा करने से सभी विघ्न दूर होते हैं और सभी समस्याओं का समाधान होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited