माघ मास में इन 4 स्थानों पर स्नान का है विशेष महत्व

माघ मास का पवित्र माह चल रहा है। हर 12 वर्ष में भारत के चार प्रमुख शहरों में लगता है कुंभ मेला। प्रतिवर्ष चारों स्थानों में माघ मास के दौरान कल्पवास एवं पवित्र स्नान का है विशेष महत्व। आइये आपको बताते हैं कि प्रयागराज, नासिक, उज्जैन और हरिद्वार क्यों हैं इतने विशेष।

माघ मास में स्नान का है विशेष महत्व

मुख्य बातें
  • माघ मास में कुंभ स्नान का है विशेष महत्व
  • समुद्र मंथन में जहां अमृत गिरा वो होता है कुंभ पर्व
  • प्रयागराज, नासिक, हरिद्वार और उज्जैन हैं पवित्र स्थान


Magh Maas: परम पवित्र माह माघ चल रहा है। भगवान सूर्य नारायण को समर्पित इस माह की महिमा अनेक पुराणाें में बतायी गयी है। वहीं इस माह में चार प्रमुख पवित्र स्नान का विशेष फल भी अथर्ववेद में बताया गया है। माघ मास में कुंभ पर्व का कारण बताते हुए अथर्ववेद में कहा गया है− पूर्णः कुम्भाेधिकाल आहितस्तं वै पश्यामो बहुधा नु सन्तः। स इमा विश्वा भुवनानि प्रत्यडंकाल तमाहुं परमे व्योमन्।। अर्थात समुद्र मंथन के समय जहां−जहां अमृत से भरा कुंभ स्थापित किया था, वहां−वहां वह कुंभ पर्व होते हुए देखते हैं। यह कुंभ पर्व समस्त चौदह भुवनों में समय−समय पर संपन्न होता है। कुंभ पर्व काल को सर्वोत्कृष्ट बैकुंठ के तुल्य पवित्र कहा जाता है। यह पवित्र पर्व माघ मास में ही संपन्न होता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
पौराणिक महत्व
समुद्र मंथन के समय जब अमृत से भरा घट प्रकट हुआ तो उसे पाने के लिए देव दानव उस पर टूट पड़े। श्री विष्णु के संकेत पर देवगुरु बृहस्पति के नेतृत्व में इंद्रपुत्र जयंत ने उस अमृत कुंभ को उठा लिया। घट फूट न जाए, इसलिए सूर्य को उसकी रक्षा का भार सौंपा गया। अमृत सूख न जाए इसके लिए हिमांशु चंद्रमा को नियत किया गया। ये सभी देवता अमृत कुंभ को छिपाने के लिए तीनों लोकों में घूमे परंतु दानवों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। भूलोक में दिव्य बारह दिनों तक भ्रमण करते हुए उक्त अमृत कुंभ को चार बार भूमि पर रखने का अवसर आया। कुंभ को रखते और उठाते समय कुछ अमृतकण इन स्थानों में बिखर गए। जहां− जहां वह कुंभ रखा गया था, वे स्थान हैं
संबंधित खबरें
End Of Feed