Magh Mela 2023 Prayagraj: माघ मेले की हुई शुरुआत, जानें क्यों खास है प्रयागराज का अर्ध कुंभ मेला

Magh Mela 2023 Prayagraj: पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) से यानी 6 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत हो गई है। इस मेले को अर्ध कुंभ (Ardh Kumbh) के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान कल्पवास (Kalpvas 2023) का विशेष महत्व होता है। जानें माघ मेला का महत्व और माघ स्नान (Magh Snan 2023 Date) की विशेष तिथियों के बारे में।

Magh Snan 2023 Date Prayagraj: माघ मेला 2023 कब से कब तक रहेगा?

Magh Mela 2023 Allahabad: सनातन धर्म में कुंभ मेला का विशेष महत्व होता है और इस मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु नदियों में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। कुंभ मेले के कई प्रकार है जिनमें में से एक है माघ मेला। नए साल 2023 की शुरुआत माघ मेला या यूं कहें कि अर्ध कुंभ मेला (Ardh Kumbh Mela) के साथ होने जा रही है। हिंदू धर्म के लोगों के लिए इस मेले का विशेष महत्व होता है जो हर साल जनवरी के महीने में प्रयागराज (Prayagraj) यानी इलाहाबाद (Allahabad) में आयोजित किया जाता है। ये मेला लगातार 45 दिनों तक महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन तक चलता है।

संबंधित खबरें

माघ मेला 2023 कब से कब तक रहेगा (Magh Mela 2023 Start And End Date)

संबंधित खबरें

साल 2023 में माघ मेला 6 जनवरी पौष पूर्णिमा के दिन से शुरू हो रहा है और इसकी समाप्ति 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगी। आपको बता दें कि इस मेले का आयोजन प्रयाग में त्रिवेणी संगम के पारंपरिक स्थल पर होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed