Magh Purnima 2024 Date: माघ पूर्णिमा कब है, जानिए इसकी तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
Maghi/Magh Purnima 2024 Date (माघ पूर्णिमा 2024): माघ महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस तिथि पर स्नान, दान और जप कर्म बहुत पुण्य फलदायी बताया गया है। जानिए इस साल माघी पूर्णिमा कब है।
Magh Purnima 2024 Date
Maghi/Magh
माघ पूर्णिमा 2024 तिथि व मुहूर्त (Magh Purnima 2024 Date And Time)
माघ पूर्णिमा तिथि 23 फरवरी 2024 की दोपहर 3 बजकर 36 मिनट से शुरू होगी और इसकी समाप्ति 24 फरवरी 2024 की शाम 6 बजकर 3 मिनट पर होगी। पंचांग अनुसार माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को मनाई जाएगी।
माघ पूर्णिमा का महत्व (Magh Purnima Ka Mahatva)
हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार माघ माह में देवता पृथ्वी पर आते हैं और मनुष्य रूप धारण करके तीर्थराज प्रयाग में स्नान, दान और जप करते हैं। इसलिए ही माघ महीने में प्रयाग में कई श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। वहीं माघ महीने में स्नान करने की प्रमुख तिथियों में माघ पूर्णिमा भी शामिल है। कहते हैं इस दिन गंगा में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
माघ मेला और कल्पवास (Magh Mela And Kalpvas)
तीर्थराज प्रयाग में हर साल माघ महीने में माघ मेला का आयोजन होता है जिसे कल्पवास कहा जाता है। इस मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल होने आते हैं। प्रयाग में कल्पवास की ये परंपरा सदियों से चली आ रही है और कल्पवास का समापन माघ पूर्णिमा के स्नान के साथ ही होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited