Kumbh Mela Ke Prakar: 2025 में प्रयागराज में कौन सा कुंभ लग रहा है, जानिए कुंभ मेले के प्रकार

Maha Kumbh Mela 2025 Prayagraj, Kumbh Mela Ke Prakar: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि ये कौन सा कुंभ मेला है। क्योंकि कुंभ मेले कई प्रकार के होते हैं। यहां आप जानेंगे कुंभ मेले के प्रकार।

Kumbh kitne prakar ke hote hai

Maha Kumbh Mela 2025 Prayagraj, Kumbh Mela Ke Prakar: प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है जो 26 जनवरी तक चलेगा। बता दें महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा के दिन पहले स्नान से होती है और इसकी समाप्ति महाशिवरात्रि के अंतिम शाही स्नान पर हो जाती है। इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग प्रयागराज पहुंचते हैं। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि ये कौन सा कुंभ मेला है। क्योंकि कुंभ मेले के कई प्रकार होते हैं।

कुंभ कितने प्रकार के होते हैं (Kumbh Kitne Prakar Ke Hote Hain)

कुंभ मेले चार प्रकार के होते हैं: कुंभ मेला, अर्ध कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ। चलिए जानते हैं चारों प्रकार के बारे में विस्तार से यहां।

कुंभ क्या है (Kumbh Kya Hai)

कुंभ का आयोजन प्रत्येक तीन वर्षों में होता है और ये मेला प्रयागराज, नासिक, हरिद्वार और उज्जैन में लगता है। इस तरह से 12 साल में 4 बार कुंभ मेला लगता है।

End Of Feed