Mahashivratri Puja Samagri List In Hindi: महाशिवरात्रि पूजा की सामग्री लिस्ट हिंदी में यहां देखें

Mahashivratri Puja Samagri: भारत में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव की विधि विधान पूजा की जाती है। यहां जानिए महाशिवरात्रि पूजा में क्या-क्या सामग्री की जरूरत पड़ती है।

Mahashivratri puja samagri list pdf

Mahashivratri puja samagri list pdf

Mahashivratri Puja Samagri In Hindi (महाशिवरात्रि पूजा सामग्री): महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म के लोगों के लिए ये त्योहार बेहद खास होता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है। इसके अलावा कई भक्त महाशिवरात्रि पर व्रत उपवास और रात्रि जागरण भी करते हैं। कहते हैं ऐसा करने से जीवन से समस्त दुख दूर हो जाते हैं। साथ ही भगवान की असीम कृपा प्राप्त होती है। यहां जानिए महाशिवरात्रि पूजा में क्या-क्या सामग्री लगेगी।

महाशिवरात्रि व्रत कैसे रखें

Maha Shivratri Puja Samagri List In Hindi (महाशिवरात्रि पूजा विधि)

  • दीपक 11 (अथवा 5)
  • नारियल (पानी वाला)
  • रक्षासूत्र -1
  • पीली सरसों
  • अरबा चावल
  • तिल, जौ
  • चंदन, कुंकुम
  • सिंदूर, भस्म, केसर
  • बत्ती, धूप
  • कपूर, घी
  • शक्कर
  • मधु
  • दूध और दही (पंचामृत और अभिषेक के अनुसार)
  • सर्वौषधि
  • पान (कम से कम 15 पत्ते)
  • सुपारी
  • लौंग, इलायची
  • वस्त्र (धोती-गमछा भगवान को चढाने के लिए और साड़ी, साया, ब्लॉज पीस, चुनरी माता पार्वती के लिये)
  • 16 श्रृंगार सामग्री
  • आभूषण
  • पीला कपड़ा
  • जनेउ
  • गुलाब जल, इत्र
  • अबीर
  • पंचमेवा
  • मिसरी, मिठाई, खीर, हलुवा, चूड़मा
  • केला ऐर अन्य फल
  • आसन
  • भांग
  • गंगा जल
  • फूल माला
  • शमीपत्र
  • बेलपत्र
  • आम का पल्लव
  • केला का पत्ता
  • पीतल की थाली-कटोरी
  • हवन हेतु (इंधन, घी, शाकल्य, नवग्रह लकड़ी, सूखा नारियल या गरिगोला आदि)
  • दान सामग्री
इन बातों का रखें ध्यान

इस बात का ध्यान रखें कि पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाली सभी सामग्री पवित्र होनी चाहिए। पूजा की सामग्री को बिना स्नान किए स्पर्श न करें। साथ ही पूजा में प्रसाद स्वरूप चढ़ाए जाने वाले फल साफ पानी से जरूर धो लें।

बेलपत्र का ऐसे करें इस्तेमाल

शिव पूजा से पहले बेलपत्र साफ पानी से धो लें। इसके बाद चंदन से बेलपत्र पर राम या ओम लिखें। ध्यान रहे कि शिवलिंग पर बेलपत्र उलटी तरफ से चढ़ाने हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited