Shiv Parvati Katha In Hindi: जब पार्वती की परीक्षा लेने मगरमच्छ बनकर पहुंच गए भगवान शंकर, जानिए पौराणिक कथा

Maha Shivratri 2024 Date: इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को पड़ रही है। पार्वती शंकर जी की अर्धांगिनी हैं। कठिन तप के बाद पार्वती का ब्याह भोलेनाथ से हो पाया था। पार्वती की परीक्षा के लिए भगवान शंकर ने एक बार मगरमच्छ का रूप धर लिया था।

महाशिवरात्रि 2024: जानिए कब है महाशिवरात्रि और आखिर क्यों शिव जी बन गए थे मगरमच्छ

Maha Shivratri: भगवान शंकर को देवों का देव महादेव भी कहा जाता है। शंकर अपने आप में एक शक्ति हैं। अगर वह क्रोधित होकर अपनी तीसरी आंख खोल दें तो प्रलय आ जाती है। वहीं उन्हें प्रसन्न करना इतना आसान है कि वह भोलेनाथ भी कहलाते हैं। पार्वती शंकर जी की अर्धांगिनी हैं। कठिन तप के बाद पार्वती का ब्याह भोलेनाथ से हो पाया था। पार्वती की परीक्षा के लिए भगवान शंकर ने एक बार मगरमच्छ का रूप धर लिया था।

दरअसल माता पार्वती का जन्म पर्वतराज हिमालय की पत्नी मेनका के गर्भ से हुआ। पर्वतराज की बेटी होने के कारण ही वह पार्वती कहलाईं। पार्वती ने शिव से शादी करने के लिए कठोर तप किया। वह कई सालों तक वन में तपस्या करती रहीं। सालों के कठिन तप के बाद शिव प्रकट हुए। शिव ने पार्वती से उनकी मनोकामना पूछी तो पता चला कि वह उनसे विवाह करना चाहती हैं।

भगवान शंकर ने पार्वती की मनोकामना पूरी करते हुए उन्हें उनसे शादी करने का वरदान दे दिया। वरदान देकर शिव वापस चले गए। भगवान शंकर ने पार्वती संग ब्याह से पहले सप्तऋषियों को पार्वती की परीक्षा लेने के लिए भेजा। सप्तऋषियों ने पार्वती को समझाने की कोशिश की कि शिव जी औघड़, अमंगल वेषधारी और जटाधारी हैं और वे तुम्हारे लिए उपयुक्त वर नहीं हैं। उनसे विवाह करके तुम सुखी नहीं रहोगी। पार्वती पर उनकी बातों का कोई असर नहीं पड़ा वह शिवजी से शादी का मन बना चुकी थीं।

End Of Feed