Mahakal Lok Ujjain in Hindi: कई चमत्कारों के साक्षी हैं कालों के काल 'महाकाल'

Mahakal Lok Ujjain in Hindi:उज्जैन का महाकाल मंदिर कई चमत्कारों की गाथा कहता है। इस मंदिर से जुड़े ऐसे कई पौराणिक घटनाएं और तथ्य है जो इस मंदिर के लिए कौतूहल का सबब बनते हैं।

Mahakal Lok Ujjain in Hindi: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कालों के काल 'महाकाल' का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है, जहां दर्शन करने के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से श्रद्धालु आते हैं । देश भर के 12 ज्योतर्लिंग में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का अपना अलग ही महत्व है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने से पहले बाबा काल भैरव का दर्शन करते हैं तो उनके जीवन के सारे पाप मिट जाते हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है वहीं जो भक्त काल भैरव के दर्शन के बिना महाकाल की पूजा करते हैं तो उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है। अकाल मृत्यु से बचने और जीवन को मंगलमय करने के लिए उनकी उपासना सदियों से की जा रही है।देश -दुनिया तक फैली है महाकाल की ख्याति
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
प्राचीन भारत में अवंती नाम की एक नगरी थी , जो भगवान शिव के मन को बहुत भाती थी । इसी नगरी में एक ज्ञानी ब्राह्मण रहते थे, जो शिवभक्त होने के साथ ही और कर्मकांडी थे। वह प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसकी आराधना किया करते थे। शिवभक्त ब्राह्मण का नाम वेद प्रिय था, जो हमेशा वेद के ज्ञान अर्जित करने में लगे रहते थे जिसके कारण ब्राह्मण को आराधना का पूर्ण फल प्राप्त हुआ।
संबंधित खबरें
End Of Feed