Mahakumbh 2025 : साल 2025 में कब और कहां लगेगा महाकुंभ, यहां जानिए शाही स्नान की सारी डेट

Mahakumbh 2025 Date And Place: महाकुंभ में गंगा स्नान करना बहुत ही शुभ होता है। महाकुंभ में स्नान करने से साधक के सारे पापों का नाश हो जाता है। आइए जानते है साल 2025 में महाकुंभ कब लगेगा और कहां लगेगा।

Mahakumbh 2025 Date And Place: हिंदू धर्म में महाकुंभ का बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। महाकुंभ 12 साल के बाद लगता है। वहीं अर्धकुंभ हर 6 साल पर लगता है। महाकुंभ में स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में साधक आते हैं। महाकुंभ में स्नान करने से साधक के पापों का नाश होता है। इससे पहले साल 2013 में महाकुंभ लगा था। अब साल 2025 में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस साल कुंभ के मेले में 10 करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2025 में महाकुंभ कब लगेगा और कहा लगेगा।

Mahakumbh 2025 Date (महाकुंभ डेट 2025)

साल 2025 में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस दौरान अलग- अलग तिथि पर शाही स्नान की तारीख तय की गई है। महाकुंभ के पहले दिन शुभ संयोग में सिद्धि योग का निर्माण होगा।

Mahakumbh 2025 Place (2025 में महाकुंभ कहां लगेगा)

साल 2025 में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होगी। ये महाकुंभ प्रयागराज में लगेगा। कुंभ का आयोजन हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में ही होता है।

End Of Feed